मोहनपुर में पहुंची विकसित भारत यात्रा, वक्ताओं ने वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया

मोहनपुर में पहुंची विकसित भारत यात्रा, वक्ताओं ने वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया

धार

Shares

तिरला। मोहनपुर में पहुंची विकसित भारत यात्रा, वक्ताओं ने वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की गारंटी वाली गाड़ी ने शनिवार को तिरला विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहनपुर में पहुंचकर भारत सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के प्रति जन जागरूकता की और वंचित पात्रों को योजनाओं से जोड़ने के लिए जागरूक किया। शिविर में विद्यार्थियों और आमजन ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की वैन के पहुंचने पर स्वागत किया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार, धार नगर के मंडल अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अंकित भावसार, विशेष अतिथि भाजपा मंडल तिरला के मीडिया प्रभारी प्रदीप पाटीदार, किसान मोर्चा मंडल मीडिया प्रभारी कृष्णा पाटीदार, अजजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश मेड़ा उपस्थित थे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पाटीदार ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को लाभ मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है।

विश्व में अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो भारत भाजपा मंडल अमित पाटीदार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल किया जाना है। 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलने के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मौके पर लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाओं की शुरुआत की है। जनधन योजना से प्रत्येक व्यक्ति को बैंक से जोड़ा गया है। उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुएं से मुक्ति मिली है। गरीब परिवारों को निश्शुल्क खाद्यान्न की सुविधा मिल रही है।

ALSO READ -  16लाख सदस्य बनाऐगा भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक

बगदीराम चौहान की रिपोर्ट

ये भी पढ़े – गणपति घाट पर वाहनों में लगी भीषण आग,आग की दिखी ऊंची ऊंची लपटे

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *