गणपति घाट पर वाहनों में लगी भीषण आग,आग की दिखी ऊंची ऊंची लपटे

Shares

मौत का घाट गणपति घाट

ब्रेक फैल ट्राले ने 5-6 वाहनों को लिया आग की चपेट में,3 लोच जिंदा जलने के दुखद मोत व चार लोग घायल

गणपति घाट पर वाहनों में लगी भीषण आग,आग की दिखी ऊंची ऊंची लपटे

मध्यप्रदेश के धार जिले के ग्राम गुजरी के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत, राऊ खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर सोमवार शाम घाट उतर रहा बड़ा ट्राला के ब्रेक फेल होने से वह अनियंत्रित होकर , डिवाइडर कूद, घाट चढ़ने वाली लेन पर जा पहुंचा। वही घाट चढ़ रहे 5 से 6 वाहनो को, ब्रेक फेल ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे देखते ही देखते कई वाहनों में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी लगते ही एंबुलेंस और धामनोद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इनोवा कार में 10 लोग सवार थे जो महेश्वर से सागौर कुटी जा रहे थे उसमें एक बच्ची को आंख के पास चोट आई जिसका उपचार किया गया। वही इस दर्दनाक भीषण आग की घटना में 03 लोग जिंदा जलने की जानकारी मिली व अन्य आधा दर्जन लोग घायल हुए वही मौके पर एसडीपीओ मोनिका सिंह व टीआई समीर पाटीदार व ग्रमीणों की मद्त से लोगो को निकला और रोड चालू किया गया

ये भी पढ़े – 16लाख सदस्य बनाऐगा भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत इन्दौर में हुई मालवा प्रांत की बड़ी बैठक

Shares
ALSO READ -  पांचवें दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने किया प्राचीन बावड़ी पर श्रमदान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment