खण्डवा – सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोराडीमाल, चिचगोहन, सुलगांव का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रुप से अस्पताल की साफ-सफाई व मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों के साथ मधुर व्यवहार करें। इसी क्रम में ग्राम कालमुखी में ए.एन.एम. द्वारा लगाये जा रहे बच्चों के टीकाकरण केन्द्र का भी निरीक्षण कर उपस्थित परिजनों से चर्चा कर टीकाकरण की जानकारी ली गई। सी.एम.एच.ओ. डॉ. जुगतावत ने ए.एन.एम. को निर्देश दिए कि कोई भी गर्भवती महिला छूटे नहीं उनका शीघ्र पंजीयन कर आवश्यक जांचे की जावे और उनकी अनमोल एप में एंट्री भी की जावें।
ये भी पढ़े – सुशासन दिवस पर अधिकारी कर्मचारियों ने ली सुशासन संबंधी शपथ