टीम जीवनदाता द्वारा 29 वां रक्तदान शिविर संपन्न 109 यूनिट हुआ रक्तदान

Shares

टीम जीवनदाता द्वारा 29 वां रक्तदान शिविर संपन्न 109 यूनिट हुआ रक्तदान, जाट टीम जीवनदाता के तत्वाधान में ग्राम पंचायत डोराईके गांव चावंडिया में 22 दिसंबर को श्री सांवरिया धर्मशाला चावंडिया में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ दो नारी शक्ति ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
रक्त संग्रह श्री विजयाराजे सिंधिया सिविल हॉस्पिटल नीमच की टीम द्वारा किया गया।व
टीम जीवनदाता द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य किए जाते है जिसमे पूरी टीम द्वारा अब तक 4200 से ज्यादा यूनिट शिविरो के माध्यम से रक्तदान करवाया जा चुका हैl साथ ही 1000 यूनिट के आसपास आपातकाल में टीम के रक्तवीर रक्तदान कर चुके है।
गांव चावंडिया में आयोजित रक्तदान शिविर में आस पास के सभी क्षेत्रवासियों ने रक्तदान किया।
वही शिविर मे ग्राम चावंडिया व क्षेत्र के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा व सभी सदस्यों ने शिविर में पधारे सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – रामानुजन जयंती पर गणित मेले का आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment