विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संपन्न नए दायित्व पर हुई घोषणाएं

Shares

विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संपन्न नए दायित्व पर हुई घोषणाएं

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक आज स्थानीय विश्व हिंदू परिषद कार्यालय सीआरपीएफ रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप संपन्न हुई । इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद नीमच जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने बताया कि बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के निमित्त पूरे नीमच जिले को श्री राममय बनाने, श्री बालाजी मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ करने, जिला, प्रखंड व खंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से नीमच भेजे गए पूजित अक्षत को वितरित करने, व वार्षिक धर्म रक्षा निधि एकत्रीकरण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश विभाग व प्रांत के पदाधिकारी द्वारा दिए गए ।

विश्व हिंदू परिषद जिला बैठक संपन्न नए दायित्व पर हुई घोषणाएं

बैठक आयोजन के तहत नए दायित्व की भी घोषणा की गई जिसमें विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने घोषणा करते हुए बताया कि सुनीता चौधरी को जिला बाल संस्कार प्रमुख, कपिल आचार्य कुकडेश्वर को बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख, दिलीप ग्वाला को बजरंग दल जिला बालोपासना प्रमुख, राहुल कुशवाह को बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख का दायित्व दिया गया इसी प्रकार जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने घोषणा करते हुए बताया कि प्रकाश रावत को नीमच प्रखंड अध्यक्ष, विनोद गोठवाल को प्रखंड प्रचार प्रसार प्रमुख, हरीश जोशी को प्रखंड समरसता प्रमुख, रवि परिहार को प्रखंड सहसेवा प्रमुख व प्रीति सेन को दुर्गा वाहिनी मनासा प्रखंड संयोजिका का दायित्व दिया गया ।
इस दौरान विभाग से दायित्ववान अनुपाल सिंह झाला, सत्यनारायण पाटीदार, गोपाल सोनी, जिले से सत्यनारायण पाटीदार बामनिया, संजय यादव, कमलेश राठौर, समरथ बागवान, अनिल सिंह सिसोदिया, विजेश वाल्मिकी, विनोद जयसवार, दिलीप ग्वाला, संजय चौरसिया व प्रखंड से कपिल बैरागी, पवन जायसवार, दिलीप राठौर, विनोद माली, प्रकाश रावत, महेश सिसोदिया, हरीश व्यास मौजूद रहे ।

also read ~ नीमच जिले के सभी नगरों सहित 918 ग्रामो के घर घर पहुंचेंगे विहिप कार्यकर्ता वितरित करेंगे श्री रामलला को पूजित अक्षत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment