मल्हारगढ के वार्ड नंबर 14 में सीसी रोड़ बनाने का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है जिसके चलते आमजनो को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है. करीब 15 दिन पहले ठेकेदार बिना किसी सूझ बूझ के मनमर्जी से इस तरह से रोड़ खोद कर चला गया, जिससे टूटी पाइप लाइन व नालियों का पानी इस तरह से भरा हुआ है, हालांकि रोड़ पर पत्थर आदि डाले गए हैं पर फिर भी पानी इस तरह से भरा हुआ है जबकि यह रोड़ मैन रोड़ होकर मुख्य स्कूल, बाजार, बस स्टैंड जाने का भी यही मुख्य मार्ग है. कुछ मंदिर भी इसी रास्ते से हो कर जाना होता है इसलिए नगर परिषद के जवाबदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से आग्रह है कि इस तरह के गड्डे भरने का आदेश तुरंत दे और रोड़ की बनने की धीमी गति को तेज कर अतिशीघ्र रोड़ बनाए जाए और आमजनो को राहत प्रदान करने की कृपा करे जो काफी परेशान हो रहे हैं.
also read ~ दुर्घटना के बाद हॉस्पिटल कि लापरवाही और बदइंतजामी को लेकर जीरनवासियों ने किया चक्काजाम