बड़वाह अस्पताल के डॉक्टर्स ने करीब तीन घंटे किया काम बंद

बड़वाह अस्पताल के डॉक्टर्स ने करीब तीन घंटे किया काम बंद

खंडवा

Shares

बड़वाह अस्पताल के डॉक्टर्स ने करीब तीन घंटे किया काम बंद,डॉक्टर्स सुरक्षा की मांग की,
बड़वाह शासकीय अस्पताल में शुक्रवार सुबह ड्यूटी डॉक्टर डॉ दिनेश ठाकुर का अस्पताल आए व्यक्ति से विवाद के बाद तबियत खराब हो गई।उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।यह देख ड्यूटी पर मौजूद अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ ने भी इस घटना के विरोधस्वरूप अपना काम छोड़कर बाहर निकल आए।जिसके चलते मरीज परेशान होते रहे।वही चिकित्सक विवाद करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही की मांग करते रहे।हालाँकि इमरजेंसी मरीजो को चिकित्सको एवं स्टाफ ने जरुर देखा।लेकिन सामान्य मरीजो को देखने से मना कर दिया और परिसर से बाहर निकल आए।सुबह लगभग 10.30 बजे विरोधस्वरूप बाहर निकले चिकित्सको अन्य मरीजो एवं जनप्रतिनिधियो ने भी हड़ताल छोड़कर मरीजो को देखने की समझाईश दी।लेकिन वे नही माने।इस दौरान अपनी सुरक्षा के आश्वासन एवम विवाद करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के बाद ही ड्यूटी पर लौटने की बात कर रहे थे।तीन घंटे तक उन्होंने काम बंद रखकर विरोध जताया।इस सम्बन्ध में सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने मीटिंग भी की।इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अशोक तिवारी एवं विधायक प्रतिनिधि बीटा भाटिया द्वारा डॉक्टर्स के साथ चर्चा कर उन्हें काम पर लौटने की अपील की।आख़िरकार मीटिंग समाप्त होने के बाद सुरक्षा की मांग करते हुए सवा एक बजे से डॉक्टर्स ने मरीज देखना शुरू किया।डॉक्टर्स ने सुबह हुई घटना को लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने एवं अपनी सुरक्षा के सम्बन्ध में एक आवेदन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी को दिया। डॉक्टर्स ने इस संबंध में एसडीएम को भी आवेदन देने की बात कही है

ALSO READ -  ड्राइवर के हड़ताल पर चले जाने से यात्रियों की नए वर्ष के पहले दिन ही बड़ी फजीहत हुई

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

also read ~ ओंकारेश्वर डैम से आज छोड़ा गया नर्मदा नदी में पानी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *