राजस्थान में 5 जनवरी को फिर होगा चुनाव, आदेश हुआ जारी

Shares

जयपुर: राजस्थान में 5 जनवरी को फिर होगा चुनाव, आदेश हुआ जारी, राजस्थान में 199 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो चुके है। लेकिन अब एक सीट करणपुर में भी चुनाव तिथि का एलान हो गया है। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर सीट पर पांच जनवरी को विधानसभा चुनाव होगा। चुनाव आयोग की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए है। बता दें कि पिछले दिनों श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह गुन्नर का निधन हो गया था। जिसकी वजह से चुनाव आयोग की ओर से इस सीट पर चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद राजस्थान में 200 में से 199 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव बाकी रह गए थे। लेकिन अब चुनाव परिणाम की घोषणा के दो दिन बाद ही चुनाव आयोग ने करणपुर में चुनाव तिथि की घोषणा कर दी है।

करणपुर विधानसभा चुनाव के लिए 12 दिसंबर को अधिसूचना जारी होगी। 19 दिसंबर को नामांकन की आखिरी तिथि है। 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी। 22 दिसंबर को नामांकन वापस ले सकते है। इसके बाद 5 जनवरी को मतदान होगा और 8 जनवरी को नतीजे आएंगे।

also read ~ भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर कवायद !

Shares
ALSO READ -  डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत राजीविका के क्लस्टर कार्मिकों को डिजिटल सशक्तिकरण और साइबर जागरूकता का प्रशिक्षण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment