भूतपूर्वक सैनिक व उनके आश्रितों की सार्वजनिक मदद सशस्त्र सेवा झंडा दिवस 7 दिसंबर

Shares

सरवानिया महाराज :- भूतपूर्वक सैनिक व उनके आश्रितों की सार्वजनिक मदद सशस्त्र सेवा झंडा दिवस 7 दिसंबर, हम सब की सुरक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहते हैं यहां होने वाले समस्त हमले के कारण हर साल सैकड़ो जवान शहीद होते हैं कई सैनिक अपने हाथ पैर तक गवा देते हैं ऐसे सैनिकों व उनके परिवार की सहायता के लिए सशस्‍त्र सेना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसम्‍बर को मनाया जाता है। यह दिवस भारतीय सेना के तीनों अंगों के ऐसे वीर जवानों के सहायतार्थ मनाया जाता है, जो देश की एकता, अखंडता की रक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए या सदा के लिए अपंग हो गए। इन वीर जाबांज जवानों की कुर्बानी को याद करने के लिए राष्‍ट्र व्‍दारा हर वर्ष 7 दिसम्‍बर को सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस प्रतीक स्‍परूप वाहन और टोकन ध्‍वज वितरण कर मनाया जाता है और प्रतिकात्‍मक ध्‍वजों के वितरण के दौरान स्‍वैच्‍छा से दी गई दान राशि एकत्रित की जाती है।

भूतपूर्वक सैनिक व उनके आश्रितों की सार्वजनिक मदद सशस्त्र सेवा झंडा दिवस 7 दिसंबर

इस निधि से प्राप्‍त दान राशि का इस्‍तेमाल इन वीर सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पूनर्वास तथा कल्‍याणार्थ किया जाता है। इसके अलावा एकत्रित की गई राशि से पूर्व सैनिकों के बच्‍चों को छात्रवृत्ति, पुत्री विवाह, अपंगता अनुदान, अंत्‍येष्टि अनुदान, मानसिक व शारीरिक विकलांग बच्‍चों हेतु अनुदान आदि पुण्‍य कार्य भी किए जाते है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्‍याण के लिए सशस्‍त्र सेना झण्‍डा दिवस पर जिले के नागरिकों, स्‍वयं सेवी संस्‍थाओं, सामाजिक संगठनों की बैठक में बुधवार को सभी से मुक्‍त हस्‍त से अधिकाधिक आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। कलेक्‍टर श्री जैन ने जारी अपील में कहा है, कि जिले के सभी विभागाध्‍यक्षो, शासकीय व गैर शासकीय संस्‍थाओं, सामाजिक संस्‍थाओं से आग्रह है, कि इस निधि में अधिक से अधिक राशि दान एकत्र कर देश के वीर सैनिकों का सम्‍मान करने का सौभाग्‍य प्राप्‍त करें। सशस्त्र सेवा झंडा दिवस को लेकर नगर सरवानिया महाराज सभागृह में बैठक आयोजित की गई जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष श्री रूपेंद्र सिंह जैन ने 2100/रू मुख्य नगर पालिक अधिकारी श्री राजेश गुप्ता ने 1100/- रू निकाय के समस्त कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन दिया नगर में सभी व्यवसायों से व नगर के नागरिकों से राशी एकत्रित की जाएगी। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष रुपेंद्र सिंह जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, पत्रकार दिनेश वीरवाल, प्रकाश योगी, जगदीश तिवारी, बबलु माली, अंतिम नागदा, कैलाश राठौर, अनिल राठौर, सहित नगरपरिषद स्टॉप उपस्थित था।

also read ~ पद्मावती महिला मण्डल ध्दारा 11 वा अन्नकूट आयोजन सम्पन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment