ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे नहर में गिरा वाहन मां बेटी की मौत , बड़वाह में शनिवार शाम एक ह्रदय विदारक हादसा हो गया। नहर में कार गिरने से उसमे सवार 28 वर्षीय माँ और 7 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा पिता किसी तरह दरवाजा खोलकर बाहर निकलने से बच गया। पूरा परिवार ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था।
लेकिन इसके पहले ही पत्नी एवं बेटी काल के गाल में समा गए। घटना शनिवार शाम करीब 5.30 बजे की है।आकाश ठाकुर निवासी जामनिया अपनी पत्नी व बच्ची के साथ पूजा के लिए निकला था। तभी बड़वाह में पंचवटी होटल के सामने नहर किनारे यह हादसा हो गया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक वे कार अनियंत्रित होकर नीचे नहर में उतर गई।इस दौरान नहर में पानी का बहाव काफी तेज था। जैसे ही कार गिरी वह बहने लगी। कार चालक पति आकाश दरवाजा खोलकर पानी में तैरते हुए बाहर आ गया।लेकिन पत्नी पूजा एवं बेटी माही कार में ही रह गई। उसने कुछ देर दरवाजा खोलकर उन्हें कार से बाहर निकालने की भी कोशिश की लेकिन आकाश असफल रहा। कुछ लोगो ने पानी में उतरकर कार को बहने से रोकने के लिए रस्सी भी बाँधी लेकिन वह टूट गई।
इस दौरान कार में पानी भरा गया। घटना की जानकारी लगने पर एसडीओपी अर्चना रावत, एसआई पूजा सोलंकी समेत अन्य पुलिसकर्मी एवं गोताखोर भी मौके पर पहुंचे। तब तक कार घटनास्थल से करीब 100 मीटर तक आगे बह गई। इसके बाद गोताखोरों ने दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। लेकिन दोनों की नब्ज नही चल रही थी। ऐसे में एसडीओपी अर्चना रावत ने पूजा एवं नावघाटखेड़ी पूर्व सरपंच अर्जुन केवट ने बच्ची को सीपीआर देकर दोनों को बचाने की काफी देर तक कोशिश की।
लेकिन बड़वाह सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बड़वाह थाना क्षेत्र का मामला
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट