ओंकारेश्वर मेले में बैलगाड़ियों से पहुँचे किसानों को जगह नही मिलने से एसडीएम व किसानों के बीच हुआ विवाद

ओंकारेश्वर मेले में बैलगाड़ियों से पहुँचे किसानों को जगह नही मिलने से एसडीएम व किसानों के बीच हुआ विवाद

खंडवा

Shares

ओंकारेश्वर मेले में बैलगाड़ियों से पहुँचे किसानों को जगह नही मिलने से एसडीएम व किसानों के बीच हुआ विवाद, ओंकारेश्वर में परंपरागत लगने वाला कार्तिक मेला 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 नवंबर तक नगर परिषद द्वारा आयोजित किया जाता है किंतु प्रशासन की लापरवाही के चलते आज 25 नवंबर तक भी मेला नहीं लग पाया कहीं व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा प्रशासन द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेले में व्यवस्था नहीं की व्यापारियों को झूले होटल व अन्य प्रकार की दुकानों के लिए दुकानें आवंटित करने में लापरवाही बरती वही आज बेलगाड़ी से ओंकारेश्वर बड़ी संख्या में मेला क्षेत्र पहुंचे किसानों को जगह को लेकर एसडीएम बजरंग सिंह बहादुर एवं किसानो के बीचवाद विवाद की स्थिति के बाद घंटे किसान अपनी मांगों को लेकर डटे रहे अंततः प्रशासन ने व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारीएवं किसानों के बीच कई घंटे विवाद चला वर्तमान नगर परिषद भाजपा समर्थित अध्यक्ष श्रीमती मनीषा परिहारके द्वारा किसी प्रकारआने वाले श्रद्धालुओं व्यापारियों को सहयोग नहीं किए जाने से लोगों में अब बीजेपी परिषद के प्रति आक्रोश है

ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट

Also read – देवउठनी एकादशी पर ओंकारेश्वर से शुरू हुई पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा अपने दूसरे पड़ाव पर ग्राम टोकसर पहुंची

Shares
ALSO READ -  लोकेश पटवा बने भाजपा नगर अध्यक्ष
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *