कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा वार्ड नंबर 15 में आमजन की पानी व नालियों की समस्या का तुरंत कराया निराकरण

Shares

नीमच वार्ड क्रमांक 15 विनोबागंज में कई दिनों से बंद पड़े हैंडपंप व कीचड़ से लथपथ नालियों से परेशान वार्ड वासी गणो द्वारा दी जानकारी अनुसार कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रईस पटवा(अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के द्वारा वार्ड भ्रमण किया जाकर उनकी उक्त समस्या को नगर पालिका कर्मचारीयो को फोन लगाकर वार्ड वासी गणो की समस्या का तुरंत निराकरण करते हुए वार्ड 15 विनोबागंज में कई दिनों से बंद पड़े हेड पंप को तुरंत खड़े रहकर सुधरवाया गया व वार्ड की नालियां जो कि पूर्ण रूप से गंदगी से भारी थी जिसके कारण नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों के बाहर फैल रहा था जिससे कई प्रकार के कीटाणु पनपने व कई तरह की घातक बीमारियां फैलने डर बना हुआ था उक्त नालियों को भी नगरपालिका सफाई कर्मचारियों व दरोगा जी के सहयोग से सफाई करवाई जाकर वार्ड वासियों को राहत प्रदान कराई गई!

कल्याण कमलमय समर्थक समिति द्वारा वार्ड नंबर 15 में आमजन की पानी व नालियों की समस्या का तुरंत कराया निराकरण

इस अवसर पर राष्ट्रीय कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, समाजसेवी (मोमू) लालवानी, मो.सलीम मुल्तानी, अशोक (मामा) सोहरा, मोहम्मद ईशाक मुल्तानी व वार्ड की मातृशक्तियों ने उपस्थित होकर नगर पालिका कर्मचारियों के कार्य की प्रशंसा की!

also read – दिल्ली मै आयोजित गौमाता राष्ट्र माता प्रतिभा आंदोलन मै नीमच गौ रक्षा दल हुआ सम्मिलित

Shares
ALSO READ -  जिले में सभी निर्माणाधीन कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्‍ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करवाये- श्री गुप्‍ता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment