जावद। भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा 7 नवंबर को जनसंपर्क करने जावद विधानसभा के गांव कस्मारिया, बीरमपुर, देहपुर, नयागांव, आलोरी गरवाड़ा पहुंचे। जहां बहनों ने उनका जोरदार स्वागत किया और डबल इंजन की सरकार फिर से बनाने की बात दोहराई। वहीं किसान भाईयों, बुजुर्गों से एक बार फिर भाजपा सरकार का नारा लगाया और सकलेचा को साफा बंधवा कर विजय तिलक लगाया गया।
भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे तो उत्साही कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। गले में कमल के फूल वाला दुपट्टा डाले कार्यकर्ताओं ने फूलों की वर्षा की और ढोल के साथ गांवों में प्रमुख मार्गों से जनसंपर्क रैली निकाली। भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे अनेक ग्रामीणों ने भी सकलेचा की अगवानी की और मुंह मीठा करा कर जीत का भरोसा दिलाया।
बडी संख्या में महिला-पुरुष कार्यकर्ताओं के साथ सकलेचा ने इन गांवों की बस्तियों में घर घर जाकर भाजपा के कमल वाला बटन दबाकर विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा।
भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सकलेचा 7 नवंबर को जनसंपर्क करने जावद विधानसभा के गांव कस्मारिया, बीरमपुर, देहपुर, नयागांव, आलोरी गरवाड़ा पहुंचे
WhatsApp Group
Join Now