सिंगोली:- नयागांव कतर से नीलगाय के बच्चे का वन कर्मियों द्वारा रेस्क्यू किया गया, ग्राम पंचायत धारड़ी के अंतर्गत आने वाले गांव कतर नया गांव में वन कर्मियों व ग्रामीणों के द्वारा नीलगाय का बच्चा दौड़ते दौड़ते अचानक कुएं में गिर गयाफिर ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीणों ने फॉरेस्ट विभाग को जानकारी दी और रेंजर रतनगढ़ पीएल गहलोत और डिप्टी रेंजर बापू लाल दायना के निर्देशानुसार वनरक्षक सदाशिव धाकड़ वह वनरक्षक निरंजन पाराशर सुरक्षा के द्वारा ग्रामीणों की मदद से नीलगाय के बच्चे को 40 फीट गहरे कुएं में से सुरक्षित निकालकर रेस्क्यू किया गया

वह उसको सुरक्षित जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ा गया जिसमें ग्रामीण शंभूलाल प्रजापत घीसालाल गुर्जर कैलाश धाकड़ मामराज धाकड़ और अन्य ग्रामीण जनों के सहयोग से जीवित रेस्क्यू किया गया उनका सराहनी सहयोग रहा

