सीएम की सभा में भीड़ का सामने आया सच, लोग नहीं मिले तो ले गए स्कूली बच्चे

Shares

सीएम की सभा में भीड़ का सामने आया सच, लोग नहीं मिले तो ले गए स्कूली बच्चे,मुख्यमंत्री शिवराज की झांतला में हुई जनसभा में भीड़ कैसे जुटा गई? इसका सच सामने आ गया। झूठे सपने दिखाने के कारण लोग मुख्यमंत्री की सभा से दूर हो गए तो जनसभा को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा स्कूली बच्चों को ले जाने से भी नहीं कतराए। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पार्टी नेता चुप्पी साध गए। हालांकि मुख्यमंत्री के कद के अनुरूप भीड़ नहीं जुट पाई, लेकिन भाजपा द्वारा जनसभा को सफल बताने के लिए जो फंडा अपनाया गया, एक एक कर परत खुल रही है। हालांकि भाजपा नेता मामले को दबाने के प्रयास में रहे लेकिन भीड़ जुटाने के अपने प्रयासों को बताने की कोशिश में कुछ छुटभैय्या नेता फोटो वायरल कर बैठे । लोगों को झांतला सभा में लाने ले जाने के लिए भाजपा द्वारा बस भेजी गई लेकिन 15 लोग भी नहीं जुट पाए। इस पर डांट से बचने के लिए आंबा पंचायत से स्कूल के बच्चों को भर लिया गया। स्कूल स्टाफ भी मंत्री की नाराजगी से बचने के लिए ध्यान देना उचित नहीं समझा। कांग्रेस उम्मीदवार समंदर पटेल ने कहा कि पहले से लोग नहीं जुट पाए तो आचार संहिता की पालना की आड़ में कार्मिकों की फौज लगा दी गई। इसके बाद भी लोग नहीं जुट पाए तो बच्चों के जरिए झूठी वाहवाही लेने ही भी नही चूके लेकिन शिवराज सरकार एक बात साफ जान लें कि जनता ने विदाई का मूड बना लिया है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment