करवा चौथ पर पति व परिवार के साथ समाज व राष्ट्र की खुशहाली के लिए करें कामना- वंदना वजीरानी

Shares

चितौड़गढ़ अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने कहा कि करवा चौथ को आम बोलचाल में सुहाग पर्व भी कहा जाता है जिसमें सुहागिन चांद की पूजा कर अपने सुहाग की लंबी उम्र की दुआ करती है। इस पारम्परिक धारणा में अब समय के साथ बदलाव आ रहा है। नारी अब परिवार को आगे बढ़ाने में हर कदम पर पुरूष का साथ निभा रही है। अब सुहागिन चांद की पूजा कर पति एवं परिवार की खुशहाली की कामना तो करती ही है, साथ ही ये भी कामना करती है कि हमारा समाज व राष्ट्र हर दृष्टि से समर्थ व सक्षम बने ओर हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते जाए। राष्ट्र खुशहाल होगा तो हमारा परिवार भी खुशहाल बनेगा। इस करवा चौथ पर हम अपने पति व परिवार के साथ राष्ट्र व समाज की खुशहाली व समृद्धि के लिए ईश्वर से कामना करें। नारी की प्रार्थना में वह शक्ति है जो असंभव को भी संभव बना देती है। सभी बहनों व उनके परिवारों के जीवन में यह पर्व खुशियों का नया सवेरा लाए यहीं मंगलकामना है।

Shares
ALSO READ -  आवरी माताजी से मांगी मानोवांच्छित मुराद पूरी होने पर लगाई लोट
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment