क्षीर धारा ग्रामों में पशुपालक जागरूकता शिविर सम्पन्न

क्षीर धारा ग्रामों में पशुपालक जागरूकता शिविर सम्पन्न

नीमच

Shares

क्षीर धारा ग्रामों में पशुपालक जागरूकता शिविर सम्पन्न

नीमच – मध्यप्रदेश शासन की मंशानुसार प्रदेश में आगामी तीन वर्षों में चरणबद्ध तरीके से सभी ग्रामों को क्षीर धारा ग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान प्रथम वर्ष हेतु चयनित जिले के 104 ग्रामों में 100 प्रतिशत टीकाकरण, टेगिंग तथा कृत्रिम गर्भाधान, कवरेज का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में क्षीर धारा ग्रामों में आत्मा योजना के माध्यम से पशुपालक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में ग्राम जूनीबावल, छायन एवं ग्वाल तालाब में आत्मा परियोजना के सहयोग से शिविर आयोजित किए गए। इस शिविरों में पशु प्रजनन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संदीप शर्मा, विकासखण्ड पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.मीनल पाटनी तथा डॉ.सी.एल.मालवीय ने पशु स्वास्थ्य, पशुपोषण एवं नस्ल सुधार के माध्यम से लाभ अर्जित करने के बारे में अवगत कराया।

         उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि प्रत्येक विकासखण्ड में पाँच-पाँच पशुपालक जागरुकता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त शिविरों में कलेक्टर श्री चंद्रा के निर्देशानुसार जिले के सफल पशुपालकों को भी आमंत्रित किया जा रहा है और वे कैसे एक सफल पशुपालक बने, उनके अनुभव एवं सफलता की कहानी, उनकी जुबानी पशुपालकों के साथ साझा करवाई जा रही है।

     कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार क्षीर धारा ग्रामों छायन, ग्‍वाल तालाब एवं जूनी बावल में आत्‍मा योजना के तहत पशुपालकों से उदाहरणीय पशुपालक भोपालसिह, परमेश्‍वर धाकड, कृष्‍णकांत, सोनू एवं अनिल पाटीदार के साथ विभागीय अधिकारियों ने पशु पोषण, पशु स्‍वास्‍थ्‍य एवं नस्‍ल सुधार विषय पर परिचर्चा की गई। 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *