आदिवासी छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलते ही चेहरे के खिले।
माध्यमिक विद्यालय राजपुरा झंवर में साइकिल वितरण की गई।
झांतला। दिनांक 22/01/2026 को शासकीय एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा झंवर में साइकिल वितरण जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा भूतपूर्व जनपद सदस्य पंकज कुमार जैन झांतला के द्वारा साइकिल वितरण की गई ।इसके साथ ही संस्था प्रभारी कमलेश लक्षकार और श्रीमती दीपश्री पाठक और अतिथि शिक्षक हरिश शर्मा, ललित राव और श्रीमती संतोष सोनी एवं छात्रा, छात्राओं के पालक गण उपस्थित रहे।
संस्था प्रभारी कमलेश लक्ष्कार ने कहा कि शासन प्रशासन बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना चाहती है। जिसके लिए शासन आपको कई प्रकार की सुविधा दे रही है।
इस अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य पंकज जैन ने कहा कि सरकार व शासन की मंशा है। कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। संसाधनों व गरीबी के अभाव में कई बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन सरकार शिक्षा के प्रति समर्पित हैं। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। इसके लिए सरकार निशुल्क शिक्षा के साथ साइकिल किताबें गणवेश छात्रवृत्ति आदि कई प्रकार की योजनाएं सरकारी स्कूलों में संचालित कर रही है। इस मौके पर जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि आज जो राजपुरा झंवर में साइकिल वितरण की गई है। जिसमें नया पुराना जूना पुराना के आदिवासी गरीब बच्चों को साइकिल मिली है। मैं सभी बच्चों से आशा करता हूं कि आपके माता-पिता को आपसे काफी उम्मीद व आशा है। आप अच्छी पढ़ाई व तालीम हासील कर उनके सपनों को साकार रूप दें। आज साइकिल पाकर गरीब आदिवासी बच्चों के चेहरों पर अलग ही मुस्कान देखने को मिल रही है। मैं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

आदिवासी छात्र-छात्राओं को साइकिल मिलते ही चेहरे के खिले।
WhatsApp Group
Join Now
