पेट्रोल पंप के सामने अवैध पार्किंग से बिगड़ी रहवासी आमजन परेशान, यातायात बाधित हो रहा

पेट्रोल पंप के सामने अवैध पार्किंग से बिगड़ी रहवासी आमजन परेशान, यातायात बाधित हो रहा

मंदसौर

Shares

पेट्रोल पंप के सामने अवैध पार्किंग से बिगड़ी रहवासी आमजन परेशान, यातायात बाधित हो रहा

मंदसौर। पुलिस यातायात थाने के पास मॉर्डन पेट्रोल पंप के सामने स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) शाखा के बाहर अवैध पार्किंग से आमजनता परेशान है। यहां पार्किंग का अब नियम नहीं, बल्कि रोज़ का तमाशा बन चुकी है। सड़क को निजी पार्किंग में बदल दिया गया है और जिम्मेदार विभाग आंखों पर पट्टी बांधे बैठे हैं। नतीजा-रॉयल रेसिडेंसी के रहवासी त्रस्त हैं और स्कूली बच्चे सड़क पर उतरने को मजबूर।
हालात इतने बदतर हैं कि कॉलोनी के भीतर स्कूल वाहन तक घुस नहीं पा रहे, बच्चों को व्यस्त मुख्य मार्ग पर ही उतारना पड़ रहा है। यह सीधे-सीधे बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ है। बैंक और पेट्रोल पंप पर आने वाले वाहन मनमानी पार्किंग कर सड़क को संकरा कर देते हैं, जिससे हर वक्त जाम लगा रहता है। आपातकालीन वाहन भी फंस जाएं तो जिम्मेदारी किसकी?
सवाल यह है कि नगर पालिका और ट्रैफिक पुलिस आखिर किस हादसे का इंतज़ार कर रही है? क्या व्हाइट मार्किंग, नो-पार्किंग ज़ोन और चालानी कार्रवाई सिर्फ कागज़ों के लिए हैं? रहवासियों की शिकायतें हवा में उड़ रही हैं और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है।
रॉयल रेसिडेंसी के लोगों ने चेताया है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे जनसुनवाई और सी,म हेल्पलाइन के साथ-साथ आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। अब देखना यह है कि प्रशासन जागता है या फिर किसी अनहोनी के बाद ही नियम याद आएंगे।

Shares
ALSO READ -  लायंस क्लब स्टॉर ने सीए व डॉक्टर्स डे मनाया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *