मन्दसौर जिले में मनरेगा बचाओ संग्राम एवं पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन कार्यक्रम में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने जिले की विभिन्न ग्राम चौपालों में भाग लिया, ग्रामीणों को केंद्र की नीतियों के खतरे से अवगत कराया
मन्दसौर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के केंद्रीय कार्य समिति (CWC) सदस्य, तेलंगाना प्रभारी एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने आज मन्दसौर जिले में #मनरेगा_बचाओ_संग्राम के अंतर्गत जिले के विभिन्न ब्लॉक में “मनरेगा बचाओ संग्राम एवं पंचायत कमेटी गठन चौपाल” कार्यक्रमों में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीतामऊ, कयामपुर, सुवासरा, शामगढ ब्लॉक में आयोजित चौपालो पर ग्राम आक्या, रहिमगढ़, धानडी एवं टकरावद में ग्रामीणों से संवाद किया। केंद्र सरकार की नीतियों से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) पर मंडरा रहे गंभीर खतरे को लेकर उन्होंने ग्रामीणों तक मजबूत आवाज पहुंचाई।
सुश्री नटराजन ने जोर देकर कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत का संवैधानिक हक और रोजगार की गारंटी है। इसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि जिले में मनरेगा बचाओ एवं पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन प्रकिया के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर इस सम्बंध में संवाद कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
इस दौरान सुवासरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राकेश पाटीदार, ब्लॉक अध्यक्षगण हनुमंत सिंह राठौर, जगदीश धनगर, राहुल जैन, किशोरसिंह गरडा सहित अन्य प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे।
इन कार्यक्रमों में पंचायत स्तर पर कमेटियां गठित की गईं, ताकि मनरेगा की रक्षा के लिए स्थानीय स्तर पर संगठित संघर्ष जारी रहे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट संदेश है की
मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण भारत का हक और रोजगार की गारंटी है!
इसे बचाने की इस लड़ाई में हम सब एकजुट हैं।
मनरेगा बचाओ संग्राम राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन के रूप में जारी रहेगा, जिसमें ग्राम-ग्राम, पंचायत-पंचायत जाकर केंद्र की विरोधी नीतियों का पर्दाफाश किया जाएगा।

