उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
करजू में ग्रामोदय से अभ्युदय ग्राम विकास पखवाड़ा अंतर्गत सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव आयोजित
मंदसौर। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विकासखंड मंदसौर द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय ग्राम विकास पखवाड़ा के अंतर्गत दलोदा सेक्टर स्तरीय ग्रामोत्सव का आयोजन प्रस्फुटन ग्राम करजू में किया गया। जन अभियान परिषद के रूपदेव सिंह सिसोदिया ने बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय ग्राम विकास पखवाड़ा 12 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अवधि में परिषद द्वारा जनजागरूकता कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, जैविक कृषि, नशा मुक्ति, संदेशी भाव, सामाजिक समरसता एवं गौ-संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी गणपत सिंह आंजना रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी नागेन्द्र सिंह सिसौदिया ने की। विशेष अतिथियों में समिति अध्यक्ष भगवान सिंह आंजना, सरपंच प्रतिनिधि शंकरलाल बड़, समाजसेवी जयराज सिंह चौसला, कृषि विस्तार अधिकारी गणपति गहलोत एवं वरिष्ठ प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष जगदीश आंजना उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम स्तर पर प्रस्फुटन समितियाँ जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान में युवाओं, छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता सराहनीय है। इस अवसर पर पारंपरिक भजन मंडली का आयोजन किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया, जिनमें बाल कवि शुभम माली शिक्षा क्षेत्र में शुभम माली, परंपरागत व्यवसाय में शिवलाल प्रजापत, रक्तदान में रामदयाल राठौड़, गौ-संरक्षण में श्यामजी सोनी, चित्रकला में दिव्यांश पाटीदार, कुटुंब प्रबोधन में जीवन आंजना एवं जैविक कृषि में कंवरलाल मालवीय इस अवसर पर बाल विवाह उन्मूलन एवं स्वदेशी अपनाने की शपथ रूपदेव सिंह सिसोदिया द्वारा दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशुल जोशी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जगदीश आंजना द्वारा किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
WhatsApp Group
Join Now
