सरवानिया महाराज में माघ बीज पर बाबा रामदेव के भजनों से गूंज उठा मंदिर परिसर

सरवानिया महाराज में माघ बीज पर बाबा रामदेव के भजनों से गूंज उठा मंदिर परिसर

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

सरवानिया महाराज में माघ बीज पर बाबा रामदेव के भजनों से गूंज उठा मंदिर परिसर, देर रात तक भक्तिरस में सराबोर रहा नगर, आज हवन-पूजन व चादर-भाला स्थापना कार्यक्रम

सरवानिया महाराज :- नगर के जावी चौराहा स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में माघ बीज के पावन अवसर पर श्रद्धा, आस्था एवं उल्लास के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन अत्यंत भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। इस धार्मिक आयोजन में नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे संपूर्ण क्षेत्र देर रात तक भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा भजन संध्या में राजस्थान के भीलवाड़ा से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक दिनेश राठौर तथा मध्यप्रदेश के नीमच जिले के चोकड़ी गांव से पधारे पंकज मेघवंशी ने अपनी सुमधुर एवं भावनात्मक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजनों की शुरुआत होते ही पूरा मंदिर परिसर बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान “मेरी बदल गई तस्वीर, जब से आया रामदेव का नाम”, “घणी-घणी खम्मा बाबा, थाने मनावे रामापीर” सहित अनेक प्रसिद्ध भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठजन सभी एक समान भक्ति भाव में लीन दिखाई दिए।
देर रात्रि तक चले इस आयोजन में अनुशासन, व्यवस्था एवं आपसी समन्वय का सराहनीय दृश्य देखने को मिला। संपूर्ण वातावरण श्रद्धा, विश्वास एवं आस्था से ओत-प्रोत रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष घीसालाल मकवाना, राजुलाल भट्ट एवं श्यामसुंदर पाटीदार विशेष रूप से उपस्थित रहे। बाबा रामदेव समिति एवं बीआरडी ग्रुप की ओर से अतिथियों एवं भजन कलाकारों का केसरिया दुपट्टा पहनाकर आत्मीय स्वागत किया गया।

ALSO READ -  युवा संगम रोजगार मेले में 265 युवा लाभाविंत

आज होंगे हवन-पूजन, भाला-ध्वजा व चादर की भव्य शोभायात्रा – आज प्रातः 11 बजे मंदिर परिसर में विधिवत हवन-पूजन का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 3 बजे खाकर देव महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना के उपरांत बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में भाला, ध्वजा एवं बाबा रामदेव जी की पावन चादर शामिल रहेगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बाबा रामदेव मंदिर पहुंचेगी, जहां विधिवत रूप से ध्वजा, भाला एवं चादर अर्पित की जाएगी। समिति पदाधिकारियों ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *