नौगांवा मे ग्रामोदय से अभ्युदय विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ

नौगांवा मे ग्रामोदय से अभ्युदय विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मंदसौर

Shares

नौगांवा मे ग्रामोदय से अभ्युदय विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ

मंदसौर। नौगांवा मे ग्रामोदय से अभ्युदय विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमे पुर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने नौगांवा मे एक अयोजन की अध्यक्षता करते हुए कहा की जन अभियान परिषद् की पूरी टीम जिले में सरकार की योजनाओं की जानकारी धरातल पर दे रही है। इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति वैरागी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए बताया कि ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।मध्यप्रदेश अभियान जिला समन्वयक श्रीमती तृप्ति वैरागी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता यशपालसिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री शिवराजसिंह राणा घटावदा, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष नेपालसिंह, सरपंच रेशमबाई ईश्वरलाल मेघवाल मंचासीन रहें। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्री सिसोदिया ने कहा कि म.प्र. सरकार द्वारा ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान के तहत् ग्रामीण विकास को गति देने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया गया। नवांकुर संस्था पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति से रतनलाल चौहान ने अतिथीयों का परिचय करवाया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की रूपरेखा, उद्देश्यों एवं इसके माध्यम से होने वाले सामाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संबंधी लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही नेत्र प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को आंखों की देखभाल, समय-समय पर जांच एवं आवश्यक सावधानियों के बारे में जागरूक रहना चाहीये। ग्रामोदय अभियान के तहत लाभ मुनि नेत्रालय के सहयोग से नेत्र प्रशिक्षण एवं आयुष विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित ग्रामीणजनों को नेत्र स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई एवं ग्रामीण जनों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयोजन में लगभग 200 लाभार्थियों ने योजना का लाभ लिया। कार्यक्रम में आयुष विभाग से डॉ. दिव्यारानी परमार आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, डॉ. परिधी जैन सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी, यशपाल सुनार्थी कम्पाउंडर, राजेन्द्र बोहरा सहायक, डॉ दिपक दमामी, खुशी मीणा, सानीया मंसुरी नेत्र सहायक, प्रधानाध्यपक सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, शिक्षक गायत्री पराया, सुशिला पालड़ीया, पंकज जोशी, भागीरथ कुमावत का विशेष योगदान रहा। नवाकुर संसथा के सुनिल ररोतिया, शांतीलाल पाटीदार, सेक्टर की नवांकुर संस्था से दिनेश सौलंकी, बंशीलाल राठौर, परामर्शदाता संदीपशर्मा, दशरथ नायक, राजमल प्रजापति एवं ग्रामीण जन मौजुद थें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *