जिला स्पेशल टीम एंव पुलिस थाना अरनोद की बडी कार्यवाही

जिला स्पेशल टीम एंव पुलिस थाना अरनोद की बडी कार्यवाही

राजस्थान

Shares

जिला स्पेशल टीम एंव पुलिस थाना अरनोद की बडी कार्यवाही

आमने-सामने फायरींग की घटना में 50,000 / हजार रूपये के ईनामी बदमाश तस्कर, देवल्दी निवासी शाहरूख उर्फ टोनी को किया गिरफ्तार, आरोपी जिला प्रतापगढ व रतलाम एमपी के 08 प्रकरणों में 04 साल से चल रहा था फरार, आरोपी के निशादेही से अवैध पीस्टल मय 6 जिंदा कारतुस व मोटरसाईकिल बरामद ।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ गजेन्द्रसिंह जोधा चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन में शिवलाल मीणा पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना अरनोद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा जिला प्रतापगढ व रतलाम एमपी के 08 प्रकरणों में 04 साल से फरार चल रहे 50,000/ रूपये का ईनामी मोस्ट वाण्डेट तस्कर देवल्दी निवासी शाहरूख उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर आरोपी के निशादेही से अवैध पीस्टल मय 6 जिंदा कारतुस व मोटरसाईकिल बरामद किया। संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 16.01.2026 को थाने पर जरिये मुखबिर सुचना मिली कि थाने का 50000/ रूपये का ईनामी मोस्ट वाण्डेट तस्कर शाहरूख उर्फ टोनी पिता मीर बादशाह निवासी देवल्दी अपने घर के पीछे बने फार्म हाउस पर आया हुआ है। जिस पर थाने से शिवलाल मीणा पु०नि० थानाधिकारी थाना अरनोद मय टीम द्वारा आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी के फार्म हाउस पर आने-जाने वाले चारों रास्तों को चारों तरफ से घर कर दबिश दी गई, तो पुलिस टीम से चारो तरफ से घिरजाने पर आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी अपने फार्म हाउस से अपने अन्य साथी जेरी उर्फ सारिक पिता मोहम्मद साजिद अंसारी निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास गाँधीनगर उज्जैन एमपी के साथ अपनी स्पोर्ट बाइक पर बैठकर नौगावा की तरफ जा रहे कच्चे रास्तों से भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा सामने से घेराबंदी की तो उक्त आरोपी अपनी बाइक को पुनः यू टर्न लेकर घूमने लगा तो पीछे से पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया तो आरोपी उसके साथी द्वारा अपनी मोटरसाइकिल को गेहूं की फसलों में छोड़ दी तथा आरोपीगणों ने पुलिस टीम की तरफ पिस्टल तानी तो पुलिस टीम द्वारा भी आरोपियों पर पिस्टल तानी जिससे आरोपी डरकर लहसुन के खेत में होकर मुख्य आरोपी शाहरुख तो लहसुन के खेत में होकर मुख्य डामर रोड़ (नौगांवा से रिछा पडूनी जाने वाली) को क्रॉस कर निर्माणधीन पावर हाउस के पीछे नाले की तरफ भागा तथा दूसरा साथी जेरी गांव देवल्दी की तरफ भागा। जिसका पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार पीछा किया गया। आरोपी शाहरुख खान ने भागते हुए अपने कब्जे शुदा पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर किया जिस पर पुलिस जाप्ते द्वारा नीचे झुक कर अपनी जान बचाई तथा पुलिस टीम द्वारा अपनी प्रतिरक्षा में आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी पर भी सरकारी पिस्टल से जवाबी फायर किया। तो आरोपी अपने फार्म हाउस से लगभग 2 किलोमीटर तक भगाने के बाद एक बरसाती नाले में एनिकट के पास ऊपर से कूदा जिस पर नाले में पड़े पत्थरो से टकरा कर गिर गया जिससे दोनों पैरों पर चोटें आ गई। पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी को दबोच लिया आरोपी का दूसरा साथी जेरी सरसों की फसल में से होता हुआ गांव देवल्दी में घुसने के बाद औजल हो गया। फायरींग की सूचना पर जिले हाजा से डीएसटी टीम क्युआरटी टीम शम्भुसिंह झाला थाना अधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस थाना कोटडी व पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता देवल्दी पहुंचा। जिस पर उक्त पुलिस जाप्ता द्वारा मिलकर फरार आरोपी के मिलने के संभावित ठिकानों फार्म हाउस खेतो मकान आदि स्थानों पर सघनता से तलाशी ली गई लेकिन आरोपी का कोई पता नहीं चला आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अरनोद व जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में प्राथमिक उपचार कराने के बाद इमरोज दिनांक 17 जनवरी 2026 को आरोपी शाहरुख उर्फ टोनी को हत्या के प्रयास, राज्य कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट के मामले में थाना अरनोद पर दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही से घटनास्थल के पास से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्टल मय मैगजीन 6 जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त अभियुक्त की स्पोर्ट्स बाईक बरामद कर जप्त किये गये। उक्त आरोपी जिला प्रतापगढ़ के पुलिस थाना अरनोद, प्रतापगढ व जिला रतलाम एमपी के पुलिस थाना ताल में दर्ज कुल 8 प्रकरणों में करिब 04 साल से फरार था। जिला प्रतापगढ के थानों में दर्ज मामलो में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ द्वारा आरोपी शाहरूख उर्फ टोनी की गिरफ्तारी पर 50,000/- हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा कई बार दबिश देकर आरोपी के गिरफ्‌तारी के प्रयास किये गये लैकिन आरोपी की गिरफ्‌तारी नही हो पाई थी। अरनोद पुलिस को आरोपी शाहरूख उर्फ टोनी को गिरफ्‌तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। आरोपी ने घटना के समय मादक पदार्थ एमडी का सेवन कर रखा था।

ALSO READ -  युवा उत्सव पर राउमावि अरनोद विद्यार्थियों का पुलिस थाना भ्रमण।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *