सिंचाई बिजली की मांग को लेकर किसानों ने दिया आवेदन, 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की उठाई मांग

सिंचाई बिजली की मांग को लेकर किसानों ने दिया आवेदन, 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की उठाई मांग

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

सिंचाई बिजली की मांग को लेकर किसानों ने दिया आवेदन, 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की उठाई मांग

सरवानिया महाराज :- क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई हेतु विद्युत आपूर्ति की गंभीर समस्या को लेकर विद्युत वितरण कंपनी को आवेदन दिया है। किसानों ने प्रतिदिन कम से कम 10 घंटे नियमित सिंचाई विद्युत उपलब्ध कराने की मांग की है। आवेदन में किसानों ने बताया कि वर्तमान में सरवानिया महाराज ग्रिड से निकलने वाली सिंचाई विद्युत आपूर्ति अत्यंत कम एवं अनियमित है। बिजली की कमी के कारण फसलों की समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे फसलें सूखने की कगार पर हैं और किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में गेहूं, लहसुन सहित अन्य फसलों की सिंचाई पूरी तरह विद्युत पर निर्भर है। लगातार हो रही बिजली कटौती से किसान परेशान हैं और कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। किसानों ने विद्युत वितरण कंपनी, सरवानिया महाराज के अभियंता प्रवीण कुमार सांवरिया को आवेदन देकर मांग की कि सिंचाई के लिए प्रतिदिन दिन के समय 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि कृषि कार्य सुचारु रूप से हो सके। इस संबंध में सुपरवाइजर प्रवीण कुमार सांवरिया ने बताया कि किसानों के आवेदन के अनुसार प्रतिवेदन बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा और किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समयानुसार सिंचाई विद्युत उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को रात्रि में कड़ाके की ठंड एवं अन्य परेशानियों का सामना न करना पड़े। किसानों ने समय परिवर्तन एवं 10 घंटे विद्युत आपूर्ति न मिलने की समस्या को लेकर दूरभाष के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश सखलेचा को भी अवगत कराया, जिस पर विधायक ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। आवेदन पर बड़ी संख्या में किसानों के हस्ताक्षर हैं। किसानों ने आशा जताई कि शीघ्र समाधान किया जाएगा, अन्यथा वे आगे के विकल्पों पर विचार करने को विवश होंगे। आवेदन देते समय कमल सिंह सांखला, रामलाल राठौर, सुरेश जाट, गोविंदपाल, डॉ राजूलाल पाल, सोहन सिंह, जगदीश बैरागी, चंचल पाटीदार, रामगोपाल, लालाराम,माणकलाल राठौर, दिनेश चंद्र राठौर, भरत पाल, जितेंद्र राठौर, उमेश राठौर, लोकेंद्र पाल, खुमान सिंह, अर्जुन पाल, विनोद धनगर, जितेंद्र कहार, रामलखन राठौर, देवीलाल धनगर, समरथ सिंह, दीपक राठौर, भूपेंद्र सिंह, मानसिंह, श्रवण माली, राकेश, कमल सिंह सहित सैकड़ो किसान बंधु उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *