भादवामाता का पतंगो से किया श्रृंगार, डीजे बाजे के साथ निकली प्रभात फेरी
भादवामाता। 2 वर्ष पुर्व अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर से 8 दिन पूर्व मकर संक्रांति के दिन से ग्राम भादवामाता में प्रतिदिन गांव के महिलाओ, पुरुषो एवं युवाओं द्वारा सुबह-सुबह प्रभातफेरी (राम धुन) निकली जा रही है । जिसके 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर एवं मकर संक्रांति पर प्रभातफेरी (रामधुन) सुबह 5 बजें से डीजे बैंड बाजे के साथ निकली गई । कड़कड़ाती ठण्ड के बाऊजुद प्रत्येक गांव के घर से सदस्य मौजूद रहे (रामधुन) वर्षा देवी माता मंदिर से प्रारंभ होकर खाकर देव मंदिर, पिपलियारावजी चौराहा, बायपास, ग्राम पंचायत भवन, एवं गार्डन की ओर से होते हुए बालाजी मंदिर पर पहुंची जहां पर ग्राम पटेल श्री देवीलाल व हिरालाल जी नागदा द्वारा प्रभातफेरी (रामधुन) मंडल के 20 से अधिक सदस्यों को माला दुपट्टा पहनाकर व पुजा एवं भोजन कि थालिया देकर सम्मानित किया गया । एवं रात्रि में सुंदरकांड का आयोजन किया गया व प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिलाऐं पुरुष युवाओं ने भगवान श्रीराम, श्री कृष्ण, बालाजी, भोलेनाथ और भादवामाता के भजनों कि प्रस्तुति दी इस दौरान पूरा वातावरण धार्मिक ओर भक्तिमय हो गया । इस अवसर समाजसेवियों ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन भण्डारे का आयोजन भी किया गया । जहॉ 1 हजार से अधिक भक्तों ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया ।
मालवा कि वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता का पुजारियों द्वारा पतंगो, गुब्बारों व गेंदा, गुलाब सहित फुलो से आकर्षक श्रृंगार किया ।

