सरवानिया महाराज में हिन्दू सम्मेलन को लेकर हुआ कार्यालय उद्घाटन, ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन

सरवानिया महाराज में हिन्दू सम्मेलन को लेकर हुआ कार्यालय उद्घाटन, ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

सरवानिया महाराज में हिन्दू सम्मेलन को लेकर हुआ कार्यालय उद्घाटन, ध्वज स्थापना एवं भूमि पूजन

सरवानिया महाराज :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रत्येक मंडल व नगर स्तर पर सर्व हिंदू समाज को एक माला में पिरोने के लिए भव्य हिन्दू सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सर्व हिंदू समाज एकत्रीत होकर अपनी संस्कृति संस्कार एवं समरसता का भाव समझकर राष्ट्र निर्माण हेतु सभी सहभागी बने।

इसी आशय को लेकर जावद खंड के अंतर्गत सरवानिया महाराज नगर में आगामी 18 जनवरी को सर्व हिंदू समाज द्वारा विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया रहा है। जिसको लेकर संपूर्ण तैयारी शुरू हो चुकी हे। शनिवार को भूमि पूजन के साथ कार्यालय का उद्घाटन विधिवत किया गया।

जिसकी शुरुआत रावला चौक स्थित श्री वीर बालाजी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ हुई। यहां से हिंदू समाज के लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय जय श्रीराम के नारों के साथ चल समारोह निकाला। यह चल समारोह सदर बाजार दरवाजा पिपली चौक बस स्टैंड होते हुए नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक सांदीपनि विद्यालय मैदान में पंहुचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार एवं वेद पाठ के साथ विधिवत रूप से ध्वज की स्थापना की गई तथा भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसके पश्चात बस स्टैंड पर स्थिति सतोगिया सदन में भारत माता की आरती के साथ कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जावद खण्ड मार्गदर्शन टोली सदस्य कैलाश जी पुरोहित ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हिंदू एकता, पंच परिवर्तन, संस्कृति संरक्षण एवं संगठन की मजबूती पर अपने विचार रखे। ओर बताया कि यह विराट हिंदू सम्मेलन संपूर्ण हिंदू समाज का कार्यक्रम है, जिसमें उन्होंने समस्त हिंदू परिवारों को सपरिवार सम्मिलित होने का आह्वान किया और साथ ही सभी को इस आयोजन की तैयारी में सहभागी होने के लिए भी प्रेरित किया।

ALSO READ -  नीमच में मास्‍टर ट्रेनर्स का जिला स्‍तरीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

हिन्दू सम्मेलन को लेकर नगर संयोजक सुरेशचंद राठौर ने बताया कि यह सम्मेलन वृहद हो इसको लेकर हिन्दू समाज उत्साहित हैं, और इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई है। हिन्दू सम्मेलन से पहले नगर में प्रतिदिन अलग-अलग मोहल्ले में हनुमान चालीसा का पाठ, निमंत्रण हेतु घर-घर अक्षत वितरण, प्रतिदिन रामधुन, दुपहिया वाहनों की विशाल रैली, ओर कलश यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *