लोकार्पण से पहले ही नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में तोड़फोड़ से लाखो का नुकसान
सरवानिया महाराज ! शहर के मिडिल स्कूल में नागरिको की सुविधा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लाखो रूपए खर्च कर नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया गया है। ओर अब लोकार्पण होने से पहले ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भवन के चारो तरफ बनी खिड़कियों पर लगे कांच व पाइप को तोड़फोड़ दिया ऐसे में लाखो रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई हैं। नागरिको के मुताबिक नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा तोडा गया, यह अभी जांच का विषय है। वही बताया जा रहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मनमर्जी व नगरवासियों की सहमति के बिना यह नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जो मुख्य नीमच सिंगोली रोड से हटाकर संचालित मिडिल स्कूल के बीच मे निर्माण कर बनाया गया। अब यह बनने व लोकार्पण होने से पहले चारो तरफ से टूटा फूटा सा दिखने लगा वही इसके परिसर के चारों ओर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े हुए है। इस अस्पताल में फिर से कांच व खिड़कियां बनाई जाएगी तो शासन को लाखों रुपए का नुकसान होगा। एक तरफ तो जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा लगातार प्रयास कर रहे है की जावद की नगर परिषदों में स्वास्थ्य व शिक्षा सबसे बेहतर हो। इसके लिए वह लाखों करोड़ों रुपए की सौगात परिषदों को दे रहे है बावजूद इसके जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोकार्पण से पहले ही नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र भवन बदहाल स्थिति में दिखाई दे रहा है। अब सवाल उठ रहा हैं कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले का निरीक्षण कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे या नहीं।
- इंजीनियर जोशना ने बताया कि हमने यह अस्पताल बनने के बाद अगस्त में ही बीएमओ को सुपुर्द कर दिया है, लेकिन वहां अभी तक अस्पताल चालू नही किया।
- ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ मोहन मुजाल्दे से चर्चा की गई जिस पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में अभी जानकारी नही है।

