सीएमओ श्री खान को 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

सीएमओ श्री खान को 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

विदाई समारोह : सीएमओ श्री खान को 39 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

सरवानिया महाराज ! नगर परिषद में सीएमओ अब्दुल रऊफ के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। रतनगढ निवासी नगर परिषद सीएमओ रउफ खान को लगभग 23 साल की उम्र में नगर परिषद कर्मचारी बनने का मौका मिला। इनकी प्रथम नियुक्ति 1 जुलाई 1986 को रतनगढ़ नगर परिषद में हुई। जिसके बाद सिंगोली, रतनगढ़, डिकेंन, लुहारदा नगर परिषद में इन्होंने कार्य किया और बुधवार को सरवानिया नगर परिषद से सेवानिवृत हुए। पहले लेखपाल, राजस्व सहित अन्य पद पर कार्य किया। जिसके बाद लगातार 39 साल 5 माह के कार्यकाल को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण कर रिटायर हुए। श्री खान ने नगरीय प्रशासन विभाग की अलग अलग नगर परिषदो में नौकरी कर अपने सारे कर्तव्यों का निर्वहन किया। नगरपरिषद कार्यालय पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन नगर परिषद द्वारा रखा गया। जिसमे सर्प्रथम नपा अध्यक्ष व पार्षदों ने सीएमओ अब्दुल रऊफ खान को साफा बंधवाकर एवं साल श्रीफल देकर सम्मानित किया। सभी नगर परिषद कर्मचारी व पत्रकार गण ने फूल मालाओं से इनका स्वागत किया। इस दौरान डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन भी विदाई समारोह कार्यक्रम में समिलित हुए व सीएमओ श्री खान को माला पहनाकर बधाई शुभकामनाएं दी। डिप्‍टी कलेक्‍टर पराग जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि सीएमओ श्री खान बड़े ही ईमानदार और कुशलता के धनी व्यक्ति हैं। 39 वर्ष की नोकरी के बाद भी आप यंग दिखते हो आपके कार्य करने की शैली को देखकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपने 39 वर्षो के सेवाकाल के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की मिशाल पेश की है। समारोह में जिला मंत्री शिवम पुरोहित, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जेंन, उपाध्यक्ष रामलाल राठोर, पार्षद प्रतिनिधि अनिल राठौर, पार्षद विक्रम धनगर, वरिष्ठ पत्रकार शिवप्रकाश व्यास, पत्रकार दिनेश वीरवाल, अनिल लक्षकार ने भी अपना वक्तव्य दिया ओर सेवानिवृत्त सीएमओ को बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएमओ श्री खान ने कहा कि पिछले आठ महीनो से मैंने नगर वासियों को प्रशासन की सुविधाओं से वंचित नहीं होने दिया है। मेरा 39 साल का इतना लंबा कार्यकाल बीतने के बाद कभी कोई ऐसी बात नहीं हुई कि प्रशासन को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा हो। इस पूरे समारोह का संचालन व आभार मंडल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में सीएमओ अब्दुल रऊफ खान ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समस्त पार्षदगण, कर्मचारी गण, पत्रकारगण व सभी नगर वासियों का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी का स्नेह भोज साथ में हुआ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *