मन से मंदसौर में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहनीय भूमिका

मन से मंदसौर में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहनीय भूमिका

मंदसौर

Shares

मन से मंदसौर में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहनीय भूमिका

चार हजार स्कूली बच्चों को शूज और स्वेटर वितरित किए

ट्रस्ट अब हॉकी की प्रतिभाओं को भी उभारेगा, शुरु होगा हॉकी प्रीमियर ली

मंदसौर। समाजसेवा के क्षेत्र में गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने अपने सेवा कार्यों से एक अलग पहचान बनाई है। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान भी सार्वजनिक मंच से कर चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर ट्रस्ट ने प्रशासन के मन स मंदसौर कार्यक्रम  में उल्लेखनीय योगदान दिया। गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंदसौर विकासखंड के शासकीय विद्यालयों के करीब 4 हजार स्कूली बच्चों को स्वेटर और नामी कंपनी के शूज वितरित किए गए। यह वितरण नूतन स्टेडियम में भव्य आयोजन के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता, नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, कलेक्टर अदिती गर्ग, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया उपस्थित रहे। वहीं ट्रस्ट की ओर से संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप गनेड़ीवाल, इंद्रादेवी गनेड़ीवाल, रणछोड़ प्रसाद गनेड़ीवाल सहित वात्सल्य स्कूल की प्रचार्या भी मंचासीन रहीं। अतिथियों ने गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट की खुले मंच से सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सेवा कार्य समाज के जरूरतमंद वर्ग तक सीधा लाभ पहुंचाते हैं और अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणा हैं।  कार्यक्रम के सफल आयोजन से एक बार फिर गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने यह सिद्ध कर दिया कि वह केवल नाम नहीं, बल्कि सेवा का संकल्प है, जो लगातार समाज के लिए कार्य कर रहा है। इधर अब ट्रस्ट द्वारा हॉकी प्रीमियर लीग भी शुरु किया जाएगा। जिसके माध्यम से हॉकी प्रतिभाओं को उभारने का काम होगा।
81 स्कूलों ने लिया भाग
कार्यक्रम में 81 शासकीय स्कूलों के बच्चे व स्टाफ शामिल हुए। बच्चों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए ट्रस्ट द्वारा 48 बसों की व्यवस्था की गई, जो प्रशासन के सहयोग से जनशिक्षक प्रभारियों के माध्यम से संचालित हुई। नूतन स्टेडियम में रूटवाइज वितरण के लिए 40 काउंटर बनाए गए थे, जिससे व्यवस्था सुचारु रही और बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। ट्रस्ट द्वारा बच्चों व स्कूल स्टाफ के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। पूरे आयोजन में अनुशासन, व्यवस्थापन और सेवा भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
अतिथियों ने की गनेड़वाल ट्रस्ट की प्रशंसा
कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने बच्चों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग, चीनी मांझे से परहेज, पारंपरिक खेलों को अपनाने तथा नियमित खेलकूद और पढ़ाई पर ध्यान देने का संदेश दिया। उन्होंने मंदसौर को हॉकी के क्षेत्र में पहचान दिलाने हेतु ट्रस्ट से सहयोग की सराहना की। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने कहा कि यह आयोजन सुनियोजित और सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि स्वेटर और जूते का उपयोग करें, उसी में हमारी सब की खुशी निर्भर है।पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने इसे बीते 40 वर्षों का एक अनूठा एवं ऐतिहासिक आयोजन बताया, जिसमें इतने बड़े स्तर पर प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को आवश्यक सामग्री वितरित की गई। उन्होंने ट्रस्ट की संवेदनशीलता, नवाचार और जनभागीदारी की सराहना की।ट्रस्ट संचालक प्रदीप गनेड़ीवाल ने बताया कि ट्रस्ट विगत वर्ष भी स्वेटर वितरण कर चुका है और इस वर्ष नवाचार करते हुए जूतों का वितरण किया गया है, जो बच्चों की वास्तविक आवश्यकता थी। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया। यह आयोजन सेवा, संवेदना और सामूहिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज की अन्य संस्थाओं के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
शुरु होगा हॉकी वात्सल्य प्रीमियर लीग
वात्सल्य क्रिकेट प्रीमियर लीग के माध्यम से गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने क्रिकेट प्रतिभाओं को उभारने का काम किया। अब हॉकी में भी इसी तरह का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा घोषणा की गई कि आगामी दिनों में हॉकी वात्सल्य प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ किया जाएगा, जो फ्लड लाइट की व्यवस्था के साथ बड़े स्तर पर आयोजित होगी, जिससे जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा मिलेगी।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *