जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न।

जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न।

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न।

देश की प्रकृति व उन्नति मैं विज्ञान का बड़ा योगदान।

झांतला। जन शिक्षा केंद्र झांतला पर विभिन्न माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान , गणित पर्यावरण संबंधित विभिन्न मॉडल बनाकर उक्त प्रदर्शनी में भाग लेकर उनके बारे में विस्तार से समझाया गया। इस विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम में जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़ अध्यापक भूपेश शर्मा धर्मेंद्र जैन देवीलाल वर्मा कमलेश लक्षकार शोभा लाल धाकड़ मोहनलाल रेगर हरीश शर्मा सागर,मल शर्मा आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा व पत्रकार श्रवण सेन मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़ ने इस विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से समझाया गया। विज्ञान प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए जन शिक्षक भेरूलाल धाकड़ ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के तहत विज्ञान सामाजिक विज्ञान पर्यावरण गणित के विषय के बारे में छात्र-छात्राओं द्वारा मॉडल व अन्य प्रदर्शनी के द्वारा उनकी प्रतिभा का सत्यापन कर उन्हें आगे इस क्षेत्र में कैसे बढ़ाया जाए उसके लिए यह चयन परीक्षा है।
इस अवसर पर अध्यापक धर्मेंद्र जैन ने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी अभिव्यक्ति करना सिखते हैं और उनके अंदर का भय दूर होता है अपनी बनावट अपनी सृजनता मॉडल चार्ट गीत नाटक की अभिव्यक्ति प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राएं करते है। जिनका चयन होने पर उन्हें ब्लॉक व जिला स्तर व फिर आगे भेजा जाएगा । जिसके माध्यम से बच्चों का भय समाप्त होकर विज्ञान के प्रति रूचि जागृत करना रहेगी।
इस अवसर पर जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान में मोबाइल व कंप्यूटर युग में विज्ञान बहुत बड़ी देन है। इससे हम घंटे का काम मिनट में कर सकते हैं। शिक्षा के साथ देश में विज्ञान ने नए आयाम स्थापित किए हैं जिससे देश उन्नति व प्रकृति के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है आज भारत विज्ञान के कारण हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है जिस देश में सी नहीं बनती थी आज वह देश विज्ञान के कारण हवाई जहाज से लेकर अंतरिक्ष में नशा तक पहुंच गया है विज्ञान हमें मौसम वह हर प्रकार की बीमारियों से भी आज असाध्य रोगों से भी हमें इलाज मिल रहा है। लाभ के साथ हमें विज्ञान के दुष्परिणामों से भी सचेत रहना चाहिए व पर्यावरण का संतुलन बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकार श्रवण सेन व अध्यापक भूपेश शर्मा ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक भूपेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया व आभार अभिव्यक्ति जन शिक्षक भेरूलाल धाकर,द्वारा की गई।
पर्यावरण गीत संचार क्रांति पर लघु नाटिका व उत्कृष्ट मॉडल गणित सामाजिक विज्ञान पर्यावरण,वाले प्रथम व द्वितीय छात्र-छात्राओं का निर्णायक समिति द्वारा चयन किया गया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *