प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी आदित्य जी के द्वारा "सद्भावना अभियान" के तहत विद्यार्थी संवाद का आयोजन कर विद्यार्थीयो को ट्रेक सुट का किया वितरण विद्यार्थीयो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी आदित्य जी के द्वारा “सद्भावना अभियान” के तहत विद्यार्थी संवाद का आयोजन कर विद्यार्थीयो को ट्रेक सुट का किया वितरण विद्यार्थीयो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक बी आदित्य जी के द्वारा “सद्भावना अभियान” के तहत विद्यार्थी संवाद का आयोजन कर विद्यार्थीयो को ट्रेक सुट का किया वितरण विद्यार्थीयो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य, के निर्देशानुसार नानालाल सालवी वृत्ताधिकारी धरियावद एवं हजारी लाल पुनि थानाधिकारी पुलिस थाना धरियावद पुलिस थाना धरियावद के द्वारा महात्मा गांधी सरकारी विद्यालय में सदभावना अभियान के तहत विद्यार्थी-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्र छात्राओं को नशे एंव अन्य कुप्रवृतियो से दुर रहने का संदेश देते हुए बताया कि नशा न केवल स्वास्थ्य को नष्ट करता है बल्कि उनके सुनहरे भविष्य और परिवार की खुशियो को भी छीन लेता है। इसलिए जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करने, नशा मुक्त एंव अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को कानून संबंधी जानकारी दी गई एवं उनको यातायात नियमो की जानकरी देते हुए उन नियमो की पालना करने का भी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को साइबर अपराध के बारे में भी जानकरी देते हुए बताया की हमे किसी प्रकार के लालच में नही पडना चाहीए और अगर किसी प्रकार के साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरन्त पुलिस के पास जाना चाहीए। कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चो को ट्रेक सुट का वितरण किया गया। यह खाली कुर्सी उस बच्चे की हो सकती थी जिसने नशे तस्करी को भविष्य से उपर रख दिया। याद रखिये आपका आज लिया निर्णय कल की पहचान बनता है” अच्छी शिक्षा अपराध से रक्षा “एक गलत आदत हजार नुकसान” नशा छोडो सपने जोडो” “अपराध से दुरी सफलता की सीढी” “नशा छोडो शिक्षा जोडो उज्ज्वल भविष्य की और बढ़ो”

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *