सरवानिया में 151 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, विधायक सखलेचा ने किया वितरण

सरवानिया में 151 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, विधायक सखलेचा ने किया वितरण

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

सरवानिया में 151 विद्यार्थियों को मिली साइकिल, विधायक सखलेचा ने किया वितरण

सरवानिया महाराज :- मंगलवार को सांदीपनि हाई सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित नगर परिषद डोम में निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मध्यप्रदेश शासन की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली कक्षा 9 के 152 विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल दी गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, जिला मंत्री शिवम पुरोहित, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र जेन, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित, मंडल उपाध्यक्ष भूपेश देवड़ा, किसान मोर्चा जिला महामंत्री रामनारायण राठौर, अनिल राठौर, भवरसिंह चुडावत पालरखेड़ा उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती स्मिता नागदा ने अतिथियों का स्वागत किया व विद्यालय की उपलब्धियां की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्राओ को दी गई साइकिले उनके उज्वल भविष्य की दिशा में एक सार्थक पहल है। इस अवसर पर विधायक सखलेचा ने कहा कि यह योजना विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। प्रदेश सरकार का संकल्प है कि कोई भी विद्यार्थी केवल साधन के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना से विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनेंगे, समय की बचत होगी तथा उनकी उपस्थिति में भी सुधार आएगा।उन्होंने छात्र-छात्राओं से नियमित रूप से अध्ययन करने, अनुशासन का पालन करने तथा समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। इसके पश्चात संकुल केंद्र के विद्यालयो की कक्षा 9वी के 152 छात्र- छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल प्राप्त करने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखी गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक देवी सिंह देवड़ा ने किया व आभार गोपाल कृष्ण श्रीमाल ने व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *