मंदसौर की बेटी वर्णिका मनीष उपाध्याय का कांग्रेस जन ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
मंदसौर । दुबई में हुए सातवें रोल बॉल वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल की टीम की खिलाड़ी के रूप में हमारे मंदसौर की बेटी वर्णिका मनीष उपाध्याय का आज गांधी चौराहा पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में स्वागत किया गया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर ने बेटी वर्णिका का पुष्प हार से स्वागत कर शुभकामनाएं दी ।
बेटी वर्णिका के सम्मान में निकल रहे स्वागत जुलूस का सभी कांग्रेसजन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह गुर्जर, मंदसौर ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री विकास दशोरा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़,जिला कांग्रेस सचिव जितेंद्र सोपरा,अजय सिंह तोमर महिला नेत्रियों में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव श्रीमती राखी सत्रावाला, महिला कांग्रेस की जिला महा सचिव नेहा कनकमल जेन,वर्षा सांखला,नम्रता सत्रावाला विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा,राजेश फरक्या,विश्वास दुबे,मंडलम अध्यक्ष अजय सोनी सेक्टर अध्यक्ष संजय बारोट,घनश्याम चौहान,अमीन खान आदि इस अवसर पर उपस्थित थे ।
