प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन का सम्भागीय सम्मेलन मोरवन में सम्पन्न।
सम्मेलन में डीआर,धारा 49,6 विलोपित,पेंशन गारंटी,पुरानी पेंशन बहाल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई
मोरवन :- प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश जिला नीमच द्वारा रविवार को मोरवन रामद्वारा में पेंशनर्स दिवस के उपलक्ष्य में संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ। इस विशाल सम्मेलन में जिले सहित आस पास से सैकड़ों की संख्या में राजकीय व केंद्रीय अलग-अलग विभाग से पेंशनर्स शामिल हुए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रांतीय उपाध्यक्ष शमशेर सिंह तोमर,संभागीय अध्यक्ष कोमल भुतडा़ मंदसौर जिला अध्यक्ष सतीश नागर, संरक्षक सी के शर्मा नीमच जिला अध्यक्ष शंभू लाल बगाड़ा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्लित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष शमशेर सिंह ने कहा कि पेंशनरों को डीआर समय पर दिया जाए धारा 49,6 को विलोपित की जाए पेंशन की गारंटी दी जाए और पुरानी पेंशन बहाल की जाए। सरकार तुरंत हमारी मांगों को संज्ञान में लेते हुए उचित कदम उठाए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने एक-एक कर मंच से उद्बोधन दिए साथ ही इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला अध्यक्ष सहित पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उद्बोधन के बाद सभी का सहभोज के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मदन टेलर,मांगीलाल जैन,ओम प्रकाश शर्मा, बंसीलाल पुरोहित, वासुदेव ऐरन,अनवर हुसै xxन, श्रीपाल जैन,जगदीश बंजारा, सहित सैकड़ो की संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अरुण सोलंकी ने किया वह आभार मांगीलाल जैन ने माना।
