ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना पारसोला की कार्यवाही 45.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना पारसोला की कार्यवाही 45.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

राजस्थान

Shares

ऑपरेशन चक्रव्युह के तहत थाना पारसोला की कार्यवाही 45.420 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार परिवहन में प्रयुक्त कार को किया जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ गजेन्द्रसिंह जोधा, पुलिस उप अधीक्षक नानालाल सालवी वृत धरियावद के मार्गदर्शन में, थानाधिकारी थाना पारसोला भेमजी गरासिया उ०नि० मय जाप्ता द्वारा अवैध डोडाचूरा परिवहन करते हुए 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से 45.420 किलोग्राम डोडाचुरा व परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया।

घटना विवरणः- दिनांक 15.12.2025 को थानाधिकारी भेमजी गरासिया उ.नि. मय जाप्ता को दौराने गश्त सेवानगर रोड पर कर्णेश्वर महादेव पर बरगद के पेड के नीचे रोड साईड में एक स्वीफ्ट मारुती सूजूकी कार खडी हुई दिखायी दी। जिसके पास दो व्यक्ति खडे हुये मिले। उक्त दोनों व्यक्तियों के नाम पते पूछे तो ड्राईवर साईड खड़े व्यक्ति ने अपना नाम मोहनलाल पिता हूकमाराम विश्नोई उम्र 26 साल निवासी गुन्दाव थाना करडा जिला जालौर व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम धोलाराम पिता बीराराम जाति विश्नोई उम्र 27 साल निवासी गुन्दाव थाना करडा जिला जालौर होना बताया। इनके कब्जेशुदा वाहन में कोई अवैध वस्तु होने की पूर्ण आशंका होने से नियमानुसार स्वीफ्ट कार जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर एमएच 01 बीए 9417 की तलाशी ली गई तो गाडी के अन्दर तीन कटटों में अघ कूचला अफीम डोडाचूरा होना पाया गया। जिनका नापतोल किया गया तो तीनों कटटों में अफीम डोडाचूरा का कुल वजन 45 किलो 420 ग्राम डोडाचूरा भरा होना पाया। अभियुक्तगणों को नियमानुसार गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 191/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रीम अनुसंधान जारी हैं।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ मिनी सचिवालय रोड़ एसेल मल्टी हॉस्पिटल का एक बड़ा मामला सामने आया है

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *