जल संचयन अभियान के तहत “बोरी बंधान” कर लिया जल सरक्षंण का संकल्प
रतनगढ़ – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 15 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक जल संचयन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जावद ब्लाक की चयनित नवांकुर संस्था नवभोर समग्र सेवा संस्था द्वारा रतनगढ़ सेक्टर में “जल संचयन अभियान” के तहत जल संरक्षण श्रमदान द्वारा मोडिया महादेव में “बोरी बंधान कार्यक्रम” आयोजित किया गया।मोडिया महादेव पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से “बोरी बंधान कार्यक्रम” आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण हेतु वर्षा ऋतु के बहते हुए पानी को रोकना और सरंक्षित करना है।श्रमदान में कार्यक्रम समन्वयक अजय सेन,परामर्शदाता कोमल भट्ट,योगिता पाटीदार एवं सीएमसीएलडीपी छात्र एवं समिति सदस्य तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
WhatsApp Group
Join Now
