वात्सल्य स्कूल पहुंचे आशीष गलगले 4 लाख किमी साइकिल चलाकर निकले ह्यमप्र एकता यात्राह्ण पर
मंदसौर। गुना में शासकीय स्कूल में लेक्चरार के पद पर कार्यरत आशीष गलगले जम्मु से कश्मीर तक चार लाख किमी तक साइकिल यात्रा कर चुके हैं। अब मप्र एकता यात्रा के दौरान वह वात्सल्य स्कूल पहुंचे। यहां विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण को लेकर जागरुकता का संदेश दिया।
गुना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लेक्चरार पद पर कार्यरत आशीष गलगले अपनी अनोखी पहल के कारण चर्चा में हैं। वे अब तक 4 लाख किलोमीटर साइकिल यात्रा कर चुके हैं और जम्मू से कन्याकुमारी तक देश को नाप चुके हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अब ह्यमप्र एकता यात्राह्ण की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना है। यात्रा के दौरान आशीष गलगले हर जिले के स्कूलों में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं। मंदसौर से नीमच जाते समय वे वात्सल्य स्कूल पहुंचे, जहां स्कूल प्रबंधन ने उन्हें ससम्मान आमंत्रित किया। यहां उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।विद्यालय में आशीष गलगले ने विद्यार्थियों के साथ अपनी लंबी साइकिल यात्राओं के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि नियमित साइकिल चलाना न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व पर भी विशेष जोर दिया। विद्यार्थियों ने आशीष गलगले से कई प्रश्न पूछे और उनकी प्रेरक यात्रा से सीख लेने की बात कही।
वात्सल्य स्कूल पहुंचे आशीष गलगले 4 लाख किमी साइकिल चलाकर निकले ह्यमप्र एकता यात्राह्ण पर
WhatsApp Group
Join Now
