कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार को लेकर गलत खबर प्रकाशित करने पर एसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार को लेकर गलत खबर प्रकाशित करने पर एसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

मंदसौर

Shares

कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार को लेकर गलत खबर प्रकाशित करने पर एसपी से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

मंदसौर। विगत दिनों एक दैनिक समाचार पत्र द्वारा अपनी खबर में कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार पर सफेमा की कार्यवाही के अंतर्गत उनकी सम्पत्ति फ्रीज करने की एक खबर प्रकाशित कि गई थी जिसे लेकर कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने इसे असत्य एवं भ्रामक बताया था अब शनिवार 6 दिसम्बर को कांग्रेस का एक ्रप्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीना से मुलाकात कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
कांग्र्रेस नेता राकेश पाटीदार ने बताया कि 03.12.2025 के अंक में एक प्रादेशिक दैनिक समाचारपत्र जो कि रतलाम, मध्य प्रदेश के पृष्ठ कं.-1 जोकि मंदसौर जिले में भी वितरित होता है में मेरे नाम से सफेमा कोर्ट की मंजूरी के बाद एक्शन हेडिंग से असत्य आधारों पर समाचारपत्र में न्यूज छापी गई है।
उक्त खबर असत्य आधारों पर छापी गई है। सफेमा कोर्ट के द्वारा मेरे लिए ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है कि मेरी उक्त न्यूज में बताई गई संपत्ति ना ही फ्रीज की गई है, ना ही इस सम्बंध में मेरे पास कोई नोटिस आया है, फिर भी उक्त  समाचारपत्र में मेरे विरूद्ध उक्त न्यूज असत्य आधारों पर छापी गई है।
श्री पाटीदार ने एसपी को दिये आवेदन में बताया है कि मंदसौर जिले व मेरे समाज व आसपास में मेरी व मेरे परिवार की काफी मान-प्रतिष्ठा है और मैं कांग्रेस पार्टी से पूर्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2020 में उपचुनाव व वर्ष 2023 में विधानसभा के आम चुनाव में विधायक के पद का प्रत्याशी रहा हूं। असत्य न्यूज से मुझ प्रार्थी की मान प्रतिष्ठा धुमिल हुई है। समाचार पत्र के मंदसौर जिले के संवाददाता द्वारा मेरे खिलाफ उक्त असत्य न्यूज छापने से मेरी छवि धुमिल हुई है और मैं मानसिक व शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताडित हो रहा हूं।
पाटीदार ने एसपी से  समाचारपत्र के मंदसौर जिले के संवाददाता व संपादक के विरूद्ध मेरे विरूद्ध उक्त असत्य व भ्रामक न्यूज छापने के कारण योग्य कानूनी कार्यवाही कर अपराध पंजीबद्ध करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीतसिंह टूटेजा,  विधायक प्रतिनिधि मनोहर नाहटा उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *