कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य, पीएम आवास, पौधारोपण, डैम, गोशाला का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य, पीएम आवास, पौधारोपण, डैम, गोशाला का निरीक्षण किया

मंदसौर

Shares

कृषक सुविधा केंद्र से अधिक से अधिक किसानों को जोड़कर उन्हें लाभ प्रदान करें : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

कलेक्टर ने मनरेगा के कार्य, पीएम आवास, पौधारोपण, डैम, गोशाला का निरीक्षण किया

मंदसौर 2 दिसंबर 2025/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने आज ग्राम कोलवा, लील्दा और पाड़लिया मारू में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास, सरोवर निर्माण, पौधारोपण, वाटरशेड कार्य, डैम और गौशाला संचालन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ग्राम कोलवा में कलेक्टर ने हितग्राही रमेश सूर्यवंशी का पीएम आवास देखा। रमेश ने बताया कि आवास मिलने से उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है और उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि बेटी की शादी भी इसी नए घर में की गई। कोलवा में मनरेगा के तहत नंदन फलोद्यान योजना में सीताफल के पौधे लगाए गए हैं तथा वाटरशेड विकास परियोजना के अंतर्गत वृक्षारोपण और कंटूर निर्माण किया गया है। कलेक्टर ने इन कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कंटूर निर्माण से सिंचाई की सुविधा बढ़ी है, जिससे किसानों को दो की जगह चार फसलें मिलने लगी हैं तथा भूजल स्तर में भी बढ़ोतरी हुई है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने श्री श्याम कुटिया गौशाला का निरीक्षण किया, जहाँ 140 गायों की देखभाल की जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम सचिव गौशाला को मिलने वाली राशि समय पर जारी करें और पशुपालन विभाग के डॉक्टर नियमित रूप से पशुओं की जांच एवं उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने गोबर खाद संग्रहण स्थल का भी निरीक्षण किया।

ALSO READ -  9 वीं जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न

कलेक्टर ने ग्राम कोलवा में निर्मित कृषक सुविधा केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इस केंद्र से जोड़ा जाए, जिससे उन्हें कम दर पर कृषि उपकरण उपलब्ध हो सकें। इस दौरान उन्होंने केंद्र से जुड़े स्व-सहायता समूहों से चर्चा कर उनके कार्यों—राशन दुकान संचालन, दूध उत्पादन, पशुपालन और मध्यान्ह भोजन—की सराहना की। साथ ही आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति और व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

ग्राम लील्दा में कलेक्टर ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया और बाद में गांव के किनारे निर्मित डैम का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जल समिति के माध्यम से जन भागीदारी बढ़ाते हुए डैम के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।

पाड़लिया मारू की ग्राम पंचायत के अंतर्गत खंडेरिया मारू गांव में वाटरशेड विकास योजना के तहत निर्मित डैम का भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। 

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *