जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों की समग्र आई.डी.बनाने,
सोमवार को पंचायतों में विशेष शिविर लगेंगे-श्री चंद्रा
कलेक्टर ने दिए विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश
नीमच 2 दिसम्बर 2025, जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित राशि भुगतान के प्रकरणों के निराकरण के लिए आगामी सोमवार को सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश स्वास्थ विभाग एवं पंचायत सचिवों को दिए है। इन शिविरों में ए.एन.एम., संबंधित हितग्राहियों की सूची पंचायत सचिवों को उपलब्ध करवाकर, समग्र आईडी बनवाने का कार्य करेगी। जनपद सीईओ एवं बी.एम.ओ. समग्र आईडी बनाने के कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा करेगे। एसडीएम को भी उक्त कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गये है। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद सीईओ को दिए गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री बी.एस.कलेश, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि टीकाकरण दिवस आगामी शुक्रवार को भी स्वास्थ कार्यकर्ता, आशा, ए.एन.एम., टीकाकरण कार्य के साथ ही शेष हितग्राहियों की समग्र आई.डी.बनवाने का कार्य पंचायत सचिव से सहयोग से करेगी।
