गीता जयंती का हुआ आयोजन दीपनाथ महादेव में गीता पाठ एवं हवन सम्पन
पंडित श्री हरि जी शुक्ल के सानिध्य में एवम ब्रह्म ज्योति संस्थान के बटुकों की उपस्थिति भी हुआ आयोजन
श्री श्री 108 श्री स्वर्गीय रोटी राम जी महाराज के उपदेशानुसार विगत 34 वर्षों से निरंतर श्री दीपनाथ महादेव स्थित गीता भवन प्रांगण में गीता पाठ व हवन का कार्यक्रम आयोजित होता चला आ रहा है उक्त आयोजन पूर्व में राज ज्योतिषी पंडित साहब स्वर्गीय मदन लाल जी जोशी द्वारा प्रतिवर्ष गीता जयंती का आयोजन होता आया है। राज ज्योति पंडित साहब स्वर्गीय मदन लाल जी जोशी के देहांत के बाद उनके पुत्र स्वर्गीय पुरुषोत्तम प्रसाद जोशी एडवोकेट ने इस आयोजन को सुचारू रूप से चालू रखा और इस आयोजन हेतु एक समिति का गठन भी किया गया जिसका नाम श्री गीता जयंती महोत्सव समिति रखा गया जिसमें अध्यक्ष श्री महिपाल जी ठाकुर साहब बरखेड़ी वाले कोषाध्यक्ष पंडित दिनेश जी शर्मा सचिव श्री प्रवीण जोशी को बनाया गया। 21 दिसंबर 2022 में स्वर्गीय पुरुषोत्तम प्रसाद जोशी की देहांत के पश्चात इस कार्यक्रम को निरंतर उनके पुत्रों एवं समिति द्वारा जारी रखा गया इसी क्रम में आज दीपनाथ महादेव स्थित गीता भवन में गीता पाठ का आयोजन किया गया, तत्पश्चात दोहपर 2:30 बजे हवन शुरू हुआ। जिसमें धर्म प्रेमी बंधुओ ने उपस्थित होकर धर्म का लाभ लिया।उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता विपिन जोशी ने दी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
