भीम आर्मी ने संविधान दिवस  पर वाहन रैली निकाली, आम सभा भी हुई

भीम आर्मी ने संविधान दिवस  पर वाहन रैली निकाली, आम सभा भी हुई

मंदसौर

Shares

भीम आर्मी ने संविधान दिवस  पर वाहन रैली निकाली, आम सभा भी हुई

संजीत _ ग्राम में भीम आर्मी ने संविधान दिवस के अवसर पर नापाखेड़ा से संजीत तक संविधान बचाओ आरक्षण बचाओ के तहत विशाल वाहन रेली निकाली गई, वाहन रेली ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड परिसर पहुंची, जो आम सभा में परिवर्तित रेली का जगह जगह स्वागत हुआ, आम सभा को  संगठन के पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा की आरक्षण व संविधान पर आज खतरा मंडरा रहा हे, आए दिन सत्तारूढ़ पार्टी के नेता संविधान बदलने की बात करते हे ऐसी ताकतों मुंह तोड़ जवाब देने के। लिए बहुजन समाज को एक होकर भीम आर्मी और हमारे नेता चंद्रशेखर आजाद जी को मजबूत करना होगा, तब जाकर बहुजन समाज सत्ता हासिल कर पाएगा, प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बाबा साहब के आरक्षण का लाभ उठा कर मंत्री और विधायक बन गए लेकिन दलितों का कोई फायदा नहीं कर पाए, न उनके अधिकारों की आवाज उठाते हे।  कई गांवों के मांगलिक भवन नहीं हे.. जमीन दबंगों के कब्जे में, हमें हमारे लोगो को लोकसभा में भेजे के आरक्षण और संविधान बचाना हे , कार्यकम के अंत में सभी ने संविधान प्रस्तावना भी पढ़ी व संविधान की रक्षा करने का प्रण लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी ने इस अवसर पर के एक रैदास समाजसेवी मदन लाल जी वर्मा, सहित राकेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष, पारस आज़ाद जिला प्रभारी, पवन रैदास पूर्व जिला अध्यक्ष, गुरफ्रान पठान, भीम आर्मी कानूनी सलाहकार गणपत तेनिवार ,  विजय धमनियां, अर्जुन दकड़िया, गोपाल रायकवार, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *