कलेक्टर ने शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को दी बधाई और शुभकामनाएं

कलेक्टर ने शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को दी बधाई और शुभकामनाएं

मंदसौर

Shares

कलेक्टर ने शत प्रतिशत कार्य करने वाले बीएलओ को दी बधाई और शुभकामनाएं

 मंदसौर – कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के निर्देशन में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत इलेक्ट्रोल फॉर्म (ईएफ) वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सतत समीक्षा में संतोषजनक उपलब्धियां सामने आई हैं। मंदसौर विधानसभा में कुल 2,65,709 मतदाताओं में से 2,65,642 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,58,253 ईएफ का डिजिटाइजेशन कर 59.56 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई। मल्हारगढ़ विधानसभा में 2,50,333 मतदाताओं में से 2,48,810 ईएफ वितरित किए गए और 1,85,619 ईएफ डिजिटाइज हुए, जो जिले में सर्वाधिक 74.15 प्रतिशत है। सुवासरा विधानसभा में 2,83,396 मतदाताओं में से 2,83,391 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,84,902 ईएफ के डिजिटाइजेशन के साथ 65.25 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज हुई। वहीं गरोठ विधानसभा में कुल 2,54,203 मतदाताओं में से 2,54,161 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,75,061 ईएफ डिजिटाइज कर 68.87 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया।

समग्र रूप से जिले में कुल 10,53,641 मतदाताओं में से 10,52,004 ईएफ वितरित कर दिए गए हैं तथा 7,03,835 ईएफ का डिजिटाइजेशन कर जिले ने 66.80 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा शेष डिजिटाइजेशन कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्रपूर्ण किया जाए।

Shares
ALSO READ -  खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थानों से लिए मावे के सेम्पल
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *