नलखेड़ा में माताजी के मंदिर में लगे चांदी के छत्तर व अन्य आभूषण चोरी, आरोपी सीसीटीवी केमरे में कैद
नलखेड़ा। गांव नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध वरई माता मंदिर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर मंदिर में रखे माता के करीब 8 छत्तर सहित अन्य कीमती आभूषण लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि बदमाश करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में बेखौफ घूमता रहा, और पूरी वारदात पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना रात करीब 12 बजे से 1.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। गुरुवार सुबह जब पुजारी नियमित पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो देखा कि माता के सिर पर विराजित छत्तर गायब थे साथ ही अज्ञात बदमाश अन्य आभूषण चुरा ले गया। चोरी की घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली मंदिर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीण ने तुरंत मनासा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा बनाया। साथ ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मोड़ ने बताया कि मंदिर से चोरी चांदी के छत्तर पौन किलो के करीब थे। जिनकी वर्तमान बाजार कीमत एक लाख रूपए के करीब है। जिन्हें किसी अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी कर लिया गया।