समाचार पत्र संपादक संघ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न दशपुर नया सवेरा का हुआ विमोचन
मंदसौर। समाचार पत्र संपादक संघ का दीपावली मिलन समारोह खुशनुमा माहौल में रेवास देवडा रोड स्थित प्रेम गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें बडी संख्या में पत्रकारगणों ने सम्मिलित होकर एक दूसरे को बधाईयां दी। इस दौरान साप्ताहिक समाचार पत्र दशपुर नया सवेरा का विमोचन भी किया गया।
यह जानकारी देते हुए पत्रकार रमेश माली ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संपादक संघ का दीपावली मिलन समारोह रेवास देवडा रोड स्थित प्रेम गार्डन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर साप्ताहिक समाचार पत्र दशपुर नया सवेरा का अथितियों द्वारा विमोचन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मंदसौर के लोकप्रिय विधायक श्री विपिन जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित थे।विशेष अथिति के रूप में प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजिसंह राणा, युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष प्रितिपाल सिंह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, योग गुरू एवं पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार, युवा समाजसेवी उत्सव जैन, दशपुर नया सवेरा के संपादक नाहरू खां मंचासिन थेँ।
मुख्य अतिथि विधायक विपिन जैन ने कहा कि समाचार पत्र संपादक संघ द्वारा प्रतिवर्ष दीपावली मिलन समारोह आयोजित कर पत्रकारों को एकजूट करने का काम किया जा रहा हैँ जो सराहनीय है। क्योकि संगठन में बडी शकती होती है। हम संगठित रहेंगे तो हमारी एकता दिखेगीँ । भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है। जब कोई नहीं सुनता तो पत्रकार के माध्यम से आवाज उठाई जाती है । प्रेस क्लब अध्यक्ष पुष्पराजसिंह राणा ने समाचार पत्र संपादक संघ के दीपावली मिलन समारोह की भूरी भूरी प्रशंसा की। युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष चरण राजपाल ने भी टीम अनिल जोशी को ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष करने पर बधाई दी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ संभागीय अध्यक्ष प्रितिपाल सिंह राणा, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, योग गुरू एवं पत्रकार धर्मेन्द्रसिंह रानेरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद डगवार, युवा समाजसेवी उत्सव जैन ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पत्रकार सर्वश्री आलोक शर्मा, विकास तिवारी, नरेंद्र धनोतिया, महावीर जैन, नीलेश भारद्वाज, जगदीश वसुनिया, नीलेश त्रिपाठी, अशोक परमार, प्रदीप कारपेंटर, एहसान अजमेरी, राजनारायण लाड़, अजय सिंह तोमर, रमेश माली, मोहसीन कुरैशी, जावेद अंसारी, राधेश्याम शर्मा, सोनू जोशी, राहुल श्रीवास्तव, राजेश शुक्ला, प्रांजल शर्मा, ललित पटेल, किशोर गवाला, दशरथ गरासिया, शेलेन्द्र सिंह, सचिन जैन, विपिन चौहान, शैलेंद्र सोनी राकेश भाटी, मुगीस खान, शेरू खां सहित बडी संख्या में पत्रकारगण उपसिथत थे। कार्यक्रम का संचालन राजनारायण लाड ने किया तथा आभार एहसान अजमेरी ने माना।