झन्या के पुजारी देवनारायण की जन्मस्थली देवमाली के लिए पैदल यात्रा पर रवाना
प्रतापगढ़ /सुहागपुरा उपखंड के गांव झन्या स्थित देवनारायण मंदिर के पुजारी वासुदेव अपने सहयोगी के साथ आज भगवान देवनारायण की पवित्र जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी (देवमाली) के लिए लंबी पैदल यात्रा पर रवाना हुए। यह धार्मिक पदयात्रा क्षेत्र में आस्था और भक्ति का माहौल बना रही है।
पदयात्रा पर रवाना होने से पूर्व, पुजारी वासुदेव और उनके सहयोगी आसाराम का सुहागपुरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा और महामंत्री श्यामलाल मीणा द्वारा भव्य स्वागत और अभिनंदन किया और उन्हें पदयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं तथा भगवान देवनारायण से उनकी यात्रा मंगलमय होने की प्रार्थना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे, जिन्होंने जयकारे लगाकर पदयात्रियों का उत्साह बढ़ाया और उनकी सफल यात्रा के लिए प्रार्थना की। यह पदयात्रा क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया