बाल दिवस के अवसर पर जन साहस संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय चपलाना में किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

बाल दिवस के अवसर पर जन साहस संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय चपलाना में किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

बाल दिवस के अवसर पर जन साहस संस्था द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय चपलाना में किया जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

मनासा – बाल दिवस के अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जन साहस संस्था एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय चपलाना द्वारा संयुक्त रूप से बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बचपन उत्सव अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न शैक्षणिक, मनोरंजक एवं जागरूकता व खेल आधारित गतिविधियाँ आयोजित की गईं। गतिविधियों में बच्चों नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जन साहस टीम द्वारा बच्चों को बाल अधिकार, बाल सुरक्षा, बाल विवाह, बाल मजदूरी, शिक्षा का महत्व एवं बाल लैंगिक शोषण की रोकथाम व चाइल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098, पुलिस के 112 नंबर इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर सरल भाषा में जानकारी दी गई। विद्यालय के शिक्षकों और जन साहस के कार्यकर्ताओं ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें आगे बढ़ने और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक व सजग रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार एवं मिठाई वितरित की गई व बाल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बाल दिवस समारोह हर्षोल्लास और मैत्रीपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जन साहस संस्था से जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार सुनार्तिया, सदस्य समीर मंसुरी, प्रियंका अहिर, अनिता दुर्गज एवं विद्यालय स्टाफ से शिक्षक कंवरलाल गायरी, रामकिशन राठौर एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बडी संख्या में सहभागिता की गई।

Shares
ALSO READ -  फूलडोल ग्यारस के भव्य महोत्सव पर नीमच सिटी यादव मंडी यादव समाज जन द्वारा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *