आई.एफ.एम.एस माड्यूल से संबंधित प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच – जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारियों,लेखा कर्मचारियों का आई.एफ.एम.एस.से संबंधित प्रशिक्षण गुरूवार को जिला पंचायत सभा कक्ष नीमच में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत की उपस्थित में आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में आई.एफ.एम.एस के प्रोग्रामर श्री मुकामसिंह टैगोर, भारतीय स्टैंट बैंक अम्बेडकर मार्ग शाखा नीमच के प्रबंधक श्री सुदाकर दुर्गड़, एनपीएस इंदौर के प्रोग्रामर श्री आकाश बैरागी , नीमच के प्रोग्रामर बृजेन्द्र सिंह सोलंकी,कोषालय के मुज्जमिल खान ,भी उपस्थित थे।
इस प्रशिक्षण में टी.ओ. श्री बी.एम. सुरावत ने बताया कि समग्र मेंपिग का कार्य में अगर कोई समस्या आ रही है तो मय कारण के तत्काल जिला कोषालय को अवगत कराए ।वेडर भुगतान के लिए आधार मेंपिंग होना अनिवार्य है ।सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के एरियर्स बिल, टी.ए बिल मेडिकल बिल पर विभिन्न विभाग के नियंत्रण अधिकारी के हस्ताक्षर कर, मूल प्रति अवश्य लगाए एवं राहत राशि भुगतान के बिलों पर एसडीएम एवं तहसीलदार के हस्ताक्षर करवाकर ही कोषालय में प्रस्तुत किए जाए।
श्री टैगोर ने बताया कि एस.डी.लाक करने से पहले एक बार अपने कोषालय को सूचित करें। नये एम्प्लाई का डाटा भरते समय एक बार पूर्ण रूप से चेक कर के ही आगे बढाएं। ई-पेमेंट फैल की स्थिति में बिल एक माह के भीतर ही वापस लगाए ।