गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल में भेंट किया फर्नीचर और स्वेटर
मंदसौर। समाज सेवा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुकी गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रेवास देवड़ा स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्वेटर, टेबल और कुर्सियां भेंट की गईं।कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर दिए गए। साथ ही प्रत्येक बच्चे के लिए अलग-अलग टेबल और कुर्सी की व्यवस्था भी की गई। इस पहल से विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों में खुशी का माहौल देखा गया।इस अवसर पर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया, समाज सेवी डॉ. विजय पाटीदार, ट्रस्ट के पदाधिकारी और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। सभी अतिथियों ने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों की सराहना की और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उल्लेखनीय है कि गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट लंबे समय से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वास्थ्य सेवाओं, खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और शैक्षणिक गतिविधियों में सहयोग जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रही है। स्वयं केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी सार्वजनिक मंचों से ट्रस्ट की सेवाओं की प्रशंसा कर चुके हैं।
गनेड़ीवाल चेरिटेबल ट्रस्ट ने स्कूल में भेंट किया फर्नीचर और स्वेटर
WhatsApp Group
Join Now